मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र के अकबरपुर सादात गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जिसने मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ की हत्या की यादें ताजा कर दीं। इस बार एक युवक की हत्या उसकी ही पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर बेहद चालाकी से की, और ऐसा जाल बुना कि शुरुआत में सभी को उसकी मौत का कारण सांप का डसना लगा। परंतु पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने इस झूठ की परतें खोल दीं और सच्चाई सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गई।
रात के सन्नाटे में रची गई साजिश
25 वर्षीय अमित कश्यप उर्फ मिक्की, शनिवार रात अपने रोजमर्रा की तरह काम से लौटने के बाद खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। उसकी पत्नी रविता और बच्चे दूसरे कमरे में थे। रविवार सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठा तो परिजन उसे जगाने पहुंचे। कमरे में घुसते ही वे हैरान रह गए। अमित के शरीर में कोई हलचल नहीं थी और उसकी कमर के नीचे एक सांप दबा हुआ था। परिवार वाले यह देखकर घबरा गए और पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई।
जिंदा सांप और शरीर पर डसने के निशान
परिजनों ने पहले तो समझा कि सांप ने काट लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। खासकर तब जब उन्होंने अमित के शरीर पर सांप के डसने के करीब 10 निशान देखे। तत्काल सपेरे को बुलाकर सांप को हटवाया गया और युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोला राज
बुधवार को जब अमित की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आई, तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। रिपोर्ट में साफ लिखा था कि युवक की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई है। यानि किसी ने जानबूझकर गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। यहीं से पुलिस की शक की सुई उसकी पत्नी रविता की ओर घूमी और जांच तेज हो गई।
पुलिस पूछताछ में उगला सच
जब पुलिस ने रविता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपने प्रेमी अमरदीप का नाम बताया। अमरदीप न केवल अमित का दोस्त था, बल्कि उसी के साथ टाइल्स लगाने का काम भी करता था। रविता और अमरदीप के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी भनक अमित को भी लग गई थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर अमित को रास्ते से हटाने की साजिश रची।
एक हजार रुपये में खरीदा गया मौत का जरिया
अमरदीप ने पुलिस को बताया कि रविता ने उसे फोन कर सांप की व्यवस्था करने को कहा था। उसने महमूदपुर सिखेड़ा गांव के एक सपेरे से एक वाइपर प्रजाति का जहरीला सांप एक हजार रुपये में खरीदा। वाइपर सांप की खासियत यह है कि इसके डसने से मौत लगभग तय मानी जाती है। अमरदीप ने बताया कि शनिवार को जब घर के सारे लोग सो गए, तो रविता ने उसे बुलाया। दोनों ने मिलकर अमित का गला घोंटकर हत्या कर दी।
शव के नीचे दबा दिया सांप
हत्या के बाद साजिश को अंजाम देने के लिए दोनों ने अमित की लाश के नीचे सांप को इस तरह रखा कि उसकी पूंछ मृतक की कमर के नीचे दबा दी गई, ताकि वह भाग न सके और कई बार डसे। इससे लगे कि मौत सांप के डसने से हुई है। वारदात के बाद अमरदीप वहां से भाग निकला और रविता खुद अपने कमरे में जाकर सो गई, जैसे कुछ हुआ ही न हो।
पुलिस की सख्ती से उगले राज
शुरुआत में दोनों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब जांच गहराई से की गई और साक्ष्य सामने आए, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। रविता ने बताया कि वह अब अमित से छुटकारा पाकर अमरदीप के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती थी, इसलिए उसने यह घिनौनी योजना बनाई।
आठ साल पहले हुई थी शादी
अमित और रविता की शादी आठ साल पहले हुई थी। तीन बच्चों के माता-पिता थे – एक बेटा और दो बेटियां। रविता मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। घरवालों ने कभी नहीं सोचा था कि रविता इस हद तक जा सकती है।
SSP ने की पुष्टि
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पूछताछ में रविता और अमरदीप दोनों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उन्होंने बताया कि वाइपर सांप बेहद जहरीला होता है और उसके डसने से बचना बहुत मुश्किल होता है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।