श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के तीसरे वर्षगांठ प
शिव की नगरी काशी में शुक्रवार को अनूठी शोभायात्रा निकली।
काशी विश्वनाथ धाम की तीसरी वर्षगांठ पर भव्य झांकियां निकाली गईं।
झांकियों में प्रयागराज के महाकुंभ और अमृत कलश का जीवंत प्रदर्शन किया गया।
गुलाबी और पीले साफे में सजी हजारों महिलाओं ने शोभायात्रा में रंग भरा।
शिव-पार्वती, राधा-कृष्ण के नृत्य और मां काली का नृत्य विशेष आकर्षण बना।
महिलाएं नाचते-गाते शोभायात्रा में शादी समारोह जैसा उत्सव महसूस करा रही थीं।
विषपान करते नीलकंठ महादेव और महाकुंभ की झांकी ने रंग जमाया।
शहर के प्रसिद्ध बैंड-बाजे शोभायात्रा में उत्साह और प्रतिस्पर्धा का माहौल बना रहे थे।
विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
शोभायात्रा के रास्ते में लोगों ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया।