रंगभरी एकादशी पर भक्तों ने बाबा काशी विश्वनाथ संग
श्री काशी विश्वनाथ धाम में रंगभरी एकादशी का पर्व भव्य और दिव्य तरीके से मनाया गया।
महादेव और माता गौरा की रजत प्रतिमा को फूलों की पालकी पर विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई।
श्रद्धालुओं ने फूलों की पंखुड़ियों और अबीर-गुलाल से धाम में रंगोत्सव मनाया।
मंदिर न्यास की ओर से महादेव एवं माता गौरा का विधिवत शास्त्रोक्त पूजन-अर्चन किया गया।
डमरू, शंख ध्वनि और "हर हर महादेव" व "बम बम भोले" के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।
शोभायात्रा के बाद चल रजत प्रतिमा को गर्भगृह में स्थापित कर विशेष पूजन किया गया।
काशीवासियों और भक्तों ने पूरे भाव और भक्ति के साथ परंपराओं का निर्वहन किया।
महादेव और माता गौरा को वस्त्र, चंदन, भस्म, पुष्प, भोग, मेवा और मिष्ठान अर्पित किए गए।
आयोजन को परंपरागत और भक्तिमय बनाने के लिए मंदिर न्यास ने पूर्ण सहयोग और समर्पण दिखाया।
रंगभरी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की खुशियां साझा कीं।