गाजीपुर। बिहार के छपरा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन पर अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा सैदपुर थाना क्षेत्र के नसीरपुर के पास देर रात करीब 2 बजे हुआ, जिसमें 36 में से 23 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
चालक को झपकी आने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है। पिकअप अचानक अनियंत्रित हुई और सड़क किनारे पलट गई, जिससे उसमें सवार श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर किया गया।
महाकुंभ में स्नान के लिए निकले थे श्रद्धालु
जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु बिहार के छपरा जिले से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए निकले थे। वे गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन के रास्ते प्रयागराज जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।