प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, पिता ने लाइसेंसी बंदूक से उड़ाया, मौके पर ही मौत

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/879367893_lover-shot-dead-by-girlfathers-licensed-gun.jpg

यूपी के इटावा के चौबिया थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। प्रेम संबंधों के चलते एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। मृतक युवक अपने बहनोई के घर रह रहा था और पड़ोस की लड़की से प्रेम करता था। सोमवार रात जब वह चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने गया, तो लड़की के पिता ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी। इस वारदात के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है।


प्रेमिका के घर पहुंचा युवक, पिता ने देख ली हरकत


औरैया जिले के अजीतमल कस्बे के रहने वाले 18 वर्षीय लवकुश पाल बीते कुछ समय से अपने बहनोई गीतेंद्र पाल के घर इटावा के खेड़ा हेलू गांव में रह रहा था। इसी गांव के निवासी अनिल यादव की बेटी राखी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। सोमवार रात लवकुश, राखी से मिलने के इरादे से उसके घर पहुंचा और दूसरी मंजिल पर चढ़ने लगा।

 


लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली, मौके पर ही मौत


इसी दौरान राखी के पिता अनिल यादव ने उसे देख लिया। पहले से आशंकित अनिल ने बिना कुछ सोचे-समझे अपने लाइसेंसी बंदूक से युवक पर गोली चला दी। गोली लवकुश के सीने में जा लगी और वह वहीं गिर पड़ा। कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। यह सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।


गांव में मची अफरातफरी, पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई


गोलियों की आवाज सुनते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौबिया थाना प्रभारी विपिन कुमार मलिक दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी अनिल यादव को वहीं से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली है।

 


बहनोई की तहरीर पर दर्ज हुआ केस


लवकुश के बहनोई राजेश पाल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी। राजेश ने बताया कि रात करीब पौने आठ बजे लवकुश ने खाना खाया और फिर दूसरे कमरे में सोने चला गया था। लेकिन रात करीब पौने 11 बजे गोली की आवाज आई। जब वे बाहर निकले, तो देखा कि लवकुश खून से लथपथ पड़ा हुआ था और उसकी मौत हो चुकी थी।

 


गांव में पसरा मातम, लोग खामोश


इस घटना के बाद खेड़ा हेलू गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग इस घटना को लेकर दहशत में हैं और कोई भी खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस अधिकारी मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं और कहा गया है कि आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News