दो बच्चों के अब्बा रजा खान ने हिंदू लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, राजा नाम बताकर दोस्ती, फिर किया रेप, अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/58887938_hindu-girl-trapped-and-exploited-by-gym-trainer_in_aligarh.jpg

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक युवती के साथ छल, शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में आरोपी रजा खान नामक व्यक्ति है, जो एक जिम का संचालक है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने पहले अपना नाम छिपाकर "राजा" बनकर उससे दोस्ती की, फिर विश्वास में लेकर दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता रहा।

 


दोस्ती की आड़ में रची गई खतरनाक साजिश


यह पूरी घटना थाना रोरावर क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां एक युवती ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराकर अपने साथ हुई आपबीती साझा की। पीड़िता ने बताया कि वह फिटनेस के लिए जिस जिम में जाती थी, वहीं का प्रशिक्षक रजा खान उससे रोज़ बातचीत करने लगा। आरोपी ने खुद को "राजा" नाम से परिचित कराया और धर्म की सच्चाई छिपाकर पहले उसके साथ नज़दीकियां बढ़ाईं।


कुछ ही समय में दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि आरोपी ने युवती को होटल बुलाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए। जब युवती को बाद में आरोपी की असली पहचान का पता चला कि वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है और उसका असली नाम रजा खान है, तो वह स्तब्ध रह गई।

 


वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल कर किया धर्म परिवर्तन का दबाव


पीड़िता ने आरोप लगाया कि रजा खान ने वीडियो दिखाकर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा। वह चाहता था कि युवती इस्लाम धर्म अपनाए, नमाज़ पढ़ना शुरू करे और उससे निकाह कर ले।


हालांकि पीड़िता ने आरोपी से पीछा छुड़ाने की पूरी कोशिश की। उसने अपने परिवार को भी सारी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने उसकी शादी किसी अन्य युवक से तय कर दी।


बदले की नीयत से रिश्ता तुड़वाया


जब रजा खान को युवती की सगाई और शादी की खबर मिली तो उसने बदले की भावना से पीड़िता की निजी तस्वीरें और वीडियो उसके होने वाले ससुराल वालों को भेज दिए। इससे रिश्ता टूट गया और युवती तथा उसके परिवार की सामाजिक प्रतिष्ठा को भी भारी क्षति पहुँची।


घटनाक्रम से मानसिक और सामाजिक रूप से टूट चुकी युवती ने आखिरकार परिजनों के साथ मिलकर पुलिस का दरवाजा खटखटाया। रोरावर थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 


विवाहित और दो बच्चों का पिता निकला आरोपी


पुलिस जांच में सामने आया है कि रजा खान पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। इसके बावजूद उसने एक अविवाहित युवती को प्रेम का झूठा दिखावा कर अपने जाल में फँसाया और शोषण करता रहा।


पुलिस जांच में जुटी


अलीगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि डिजिटल सबूत और पीड़िता के बयान के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News