-->

वाराणसी: पोस्टमार्टम हाउस में छात्रा के शव से गहने चोरी, नकली से असली को बदल दिया, तीन कर्मचारियों पर केस दर्ज

वाराणसी। पोस्टमार्टम हाउस में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था, लेकिन आरोप है कि शव से असली गहने चोरी कर नकली गहने रख दिए गए। इस मामले में पुलिस ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में हॉस्टल संचालक पर केस


बिहार के सासाराम की रहने वाली 17 वर्षीय स्नेहा सिंह वाराणसी के जवाहर नगर एक्सटेंशन स्थित रामेश्वरम हॉस्टल में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। कुछ दिन पहले उसका शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हॉस्टल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पुलिस ने संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 


हॉस्टल संचालक ने सफाई दी कि छात्रा की मां ने सुबह 5 बजे उसे फोन कर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और वह जाकर देखे। जब वह सुबह 6:30 बजे छात्रा के कमरे पर पहुंचा, तो दरवाजा खुलते ही अंदर शव लटका मिला। संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।


पोस्टमार्टम के दौरान हुआ गहनों का गबन


छात्रा की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। अंतिम संस्कार के बाद जब परिजनों ने बेटी के गहनों की मांग की, तब गड़बड़ी सामने आई। परिजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम हाउस में शव से असली चेन और टॉप्स चोरी कर नकली गहने रख दिए गए।

 


तीन कर्मचारियों पर केस, जांच जारी


पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर पोस्टमार्टम हाउस के तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस अब दोहरी जांच कर रही है—एक तरफ छात्रा की संदिग्ध मौत की जांच जारी है, वहीं पोस्टमार्टम हाउस में गहनों की चोरी के मामले की भी तहकीकात की जा रही है।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News