जौनपुर। शहर में कमला अस्पताल के सामने सूटकेस में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी विशाल साहनी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने विवाद के बाद अपनी प्रेमिका की हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पल्टा भी बरामद कर लिया है।
सूटकेस में मिला महिला का शव, पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच
28 फरवरी को नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे स्थित कमला अस्पताल के पास एक झाड़ी में पड़ा सूटकेस मिला था, जिसमें महिला का शव था। लाश से उठ रही दुर्गंध के कारण यह आशंका जताई गई कि हत्या कुछ दिनों पहले की गई होगी। शव की उम्र लगभग 35 वर्ष आंकी गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ, एसपी सिटी अरविंद वर्मा और एएसपी आयुष श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच के निर्देश दिए। शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से छानबीन शुरू कर दी।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार, कबूल किया जुर्म
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाराणसी निवासी विशाल साहनी इस हत्याकांड में शामिल हो सकता है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भंडारी रेलवे स्टेशन से आरोपी विशाल साहनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
प्यार, शादी और फिर हत्या
आरोपी विशाल साहनी ने पुलिस को बताया कि मृतका वाराणसी के एक शॉपिंग मॉल में पिछले दो वर्षों से काम कर रही थी। दोनों के बीच कई सालों से प्रेम संबंध था, लेकिन इस बीच महिला की शादी हो गई थी। हालांकि, तलाक के बाद वे फिर से मिलने लगे।
24 फरवरी को दोनों जौनपुर आए और मछलीशहर पड़ाव के पास एक ठिकाने पर रुके। अगले दिन किसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया, जिसके बाद गुस्से में आकर विशाल ने लोहे के पल्टे से महिला पर हमला कर दिया। जब महिला बेहोश हो गई, तो गिरफ्तारी के डर से उसने शव को सूटकेस में रखा और रिक्शे से नाले में फेंक दिया।
एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि आरोपी और महिला शादी करना चाहते थे, लेकिन पारिवारिक विवाद के चलते यह संभव नहीं हो सका। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे का पल्टा बरामद कर लिया है।