वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र के चोलापुर बाइपास नेशनल हाईवे पर बुधवार दोपहर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब आजमगढ़ से वाराणसी जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर करीब 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में 23 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 23 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। मृतक की पहचान ग्राम नवरसिया, थाना तरवा, आजमगढ़ निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर मचा हड़कंप, पुलिस-प्रशासन ने बचाव कार्य किया शुरू
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अनियंत्रित होते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ ही पलों में बस गहरी खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चोलापुर पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया।
गंभीर घायलों को किया गया ट्रामा सेंटर रेफर
डॉक्टरों ने हादसे में गंभीर रूप से घायल यात्री जगदीश (देवगांव, तीर्थराज, गाजीपुर) को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा, राजबली, राकेश, प्रमोद, अशोक और रामबरन सहित पांच अन्य घायलों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, 16 घायलों का इलाज चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया जायजा
हादसे की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. आर. बी. यादव अपनी टीम के साथ घायलों के इलाज में जुट गए। वहीं, एडीसीपी, सीओ और चोलापुर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और घायलों की स्थिति की जानकारी ली।