मुंबई से वाराणसी आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग (इमरजेंसी लैंडिंग) कराई गई। राहत की बात यह रही कि फ्लाइट में सवार सभी 182 यात्री पूरी तरह सुरक्षित रहे।
टॉयलेट में मिला धमकी भरा नोट
जांच के दौरान बम स्क्वॉड को विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर लिखा था – “BOMB, Good Bye”। इस संदेश से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। तत्काल विमान को रनवे से अलग कर पार्किंग क्षेत्र (हैंगर) में खड़ा कराया गया और यात्रियों को एक-एक कर बाहर निकाला गया।
कैसे मिली धमकी की सूचना
एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता के मुताबिक, एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट नंबर IX-10023 बुधवार दोपहर 3:38 बजे मुंबई से वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। यात्रा के दौरान फ्लाइट क्रू ने कोलकाता एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को बताया कि विमान में बम होने की आशंका है। इस सूचना पर कोलकाता ATC ने तुरंत वाराणसी ATC को अलर्ट किया। 4:18 बजे एयरपोर्ट प्रशासन ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू किया और सुरक्षा बलों की कई टीमें मौके पर पहुंचीं।
विमान से यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया
वाराणसी एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम ने फ्लाइट के टर्मिनल-1 क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरती। विमान को उतरते ही घेर लिया गया और सभी 182 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यात्रियों की सुरक्षा जांच स्कैनर से कराई गई और उन्हें आगमन लाउंज में भेजा गया। जिन यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, उन्हें टर्मिनल में रोका गया, जबकि बाकी को घर भेज दिया गया।
पूरे एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा घेरा
विमान के उतरने के बाद एयरपोर्ट और आसपास का इलाका पूरी तरह सील कर दिया गया। जांच में स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ, एटीएस, एसटीएफ, इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और एलआईयू की टीमें शामिल रहीं। डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट ने विमान और यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की, लेकिन अब तक कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
एअर इंडिया एक्सप्रेस का बयान
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि वाराणसी जाने वाली हमारी फ्लाइट को सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी। प्रोटोकॉल के अनुसार सरकार द्वारा नियुक्त बम स्क्वॉड को तत्काल सूचना दी गई। सभी आवश्यक जांच और सुरक्षा उपाय अपनाते हुए विमान को सुरक्षित उतारा गया। प्रवक्ता ने कहा, “हमारे सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं, और सभी औपचारिक जांच पूरी होने के बाद विमान को पुनः परिचालन के लिए छोड़ा जाएगा।”
महिला यात्री ने बताया अनुभव
फ्लाइट में सवार मुंबई की रीता सिंह ने बताया, “हम लोग दोपहर 1:30 बजे मुंबई से रवाना हुए थे। उड़ान के दौरान सब कुछ सामान्य था, लेकिन 4:19 पर वाराणसी में उतरने के बाद अफरा-तफरी मच गई। कैप्टन और क्रू मेंबर्स ने बेहद संयम और पेशेवर तरीके से स्थिति संभाली।”
रीता ने आगे कहा, “हमें बाद में पता चला कि विमान के वॉशरूम में कोई नोट मिला था। हमें सिर्फ इतना कहा गया कि अपने बैग एक तरफ रख दें और थोड़ी दूरी बना लें। तभी हमें एहसास हुआ कि मामला गंभीर है।”
जांच जारी, अलर्ट पर एजेंसियां
धमकी के स्रोत का पता लगाने के लिए एटीएस, आईबी और पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से जांच में जुटी हैं। सुरक्षा एजेंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि धमकी का नोट विमान में किसने और कब छोड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन ने फिलहाल विमान के चारों ओर सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है और यात्रियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
इस घटना के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स को उच्च सतर्कता (हाई अलर्ट) पर रखा गया है। जांच एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि यात्रियों की जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन मामला गंभीर होने के कारण हर कोण से जांच जारी रहेगी।