अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल: जीशान सिद्दीकी को अमेरिकी एजेंसी ने भेजा ईमेल, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में है मोस्ट वांटेड

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/2100876488_anmol-brother-of-lawrence-being-brought-from-usa-to-india.jpg

 

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई और भारत के मोस्ट वांटेड अपराधी अनमोल बिश्नोई का सफर अब खत्म होने वाला है। अमेरिकी सरकार ने उसे भारत डिपोर्ट करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह 19 नवंबर तक भारत पहुंच सकता है।

 

अनमोल की घर वापसी उसके द्वारा भारत में किए गए अपराधों के कारण नहीं, बल्कि अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के चलते हो रही है।

 

जीशान सिद्दीकी को मिला अमेरिकी एजेंसी का ईमेल

इस डिपोर्टेशन की पुष्टि सबसे पहले दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी ने की। उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (Homeland Security) की ओर से एक आधिकारिक ईमेल प्राप्त हुआ है।

 

·         ईमेल में क्या है? ईमेल में स्पष्ट लिखा है कि फेडरल गवर्नमेंट ने अनमोल बिश्नोई को देश से निष्कासित (Deport) कर दिया है और यह प्रक्रिया 18 नवंबर 2025 को पूरी की जा रही है।

 

"अनमोल समाज के लिए खतरा, उसे मुंबई लाना जरूरी"

 

जीशान सिद्दीकी ने अनमोल की गिरफ्तारी को न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। उन्होंने कहा कि अनमोल बिश्नोई समाज के लिए एक बड़ा खतरा है। मेरे पिता की हत्या और सलमान खान के घर पर फायरिंग जैसे मामलों में उसका नाम बार-बार आया है। हमें यह जानना है कि आखिर हत्या का ऑर्डर किसने दिया? इसके लिए उसे मुंबई लाकर पूछताछ करना बेहद जरूरी है।

 

जीशान ने यह भी कहा कि उनके पिता का लॉरेंस या अनमोल से कोई निजी विवाद नहीं था, इसलिए यह जानना जरूरी है कि किसके कहने पर अनमोल ने यह सुपारी ली।

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: एक नजर

 

12 अक्टूबर 2024 की रात मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।

 

·         जांच में खुलासा: पुलिस जांच में सामने आया था कि जालंधर का जीशान अख्तर शूटर्स को निर्देश दे रहा था और वह घटना के वक्त अनमोल बिश्नोई के लगातार संपर्क में था। शूटर्स के असफल होने पर अख्तर ने खुद गोली मारने का प्लान भी बनाया था।

 

·         कानूनी लड़ाई: हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने बाबा सिद्दीकी की पत्नी शहजीन की याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से जवाब मांगा है। परिवार इस केस की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी या कोर्ट की निगरानी वाली SIT से कराने की मांग कर रहा है।

 

अनमोल का आपराधिक रिकॉर्ड

 

अनमोल बिश्नोई केवल बाबा सिद्दीकी केस में ही नहीं, बल्कि कई बड़े मामलों में वांछित है:

 

1.     सिद्धू मूसेवाला मर्डर: पंजाबी सिंगर की हत्या की साजिश में शामिल।

 

2.     सलमान खान फायरिंग केस: गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली।

 

3.     NIA की लिस्ट: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे वांटेड घोषित कर रखा है और उस पर ₹10 लाख का इनाम भी है।

 

 

इसे भी पढ़ें

Latest News