
अतीक अहमद की हत्या (Atiq Ahmed Murder) में शामिल तीनों शूटर्स पुलिस की गिरफ्त में कई राज उगल रहे हैं। इसी पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनमें से एक शूटर कभी अतीक की टीम का हिस्सा हुआ करता था। इतना ही नहीं, वह अतीक के ओर से बनाए गए व्हाट्सएप्प ग्रुप का भी हिस्सा हुआ करता था। इस ग्रुप का मकसद युवाओं को अतीक का वफादार बनने की ट्रेनिंग देना और अतीक के लिए काम करने के लिए उकसाना था।
बता दें कि 15 अप्रैल को देर रात मेडिकल रूटीन चेकअप के लिए ले जाए जा रहे अतीक और उसके भई अशरफ की मीडियाकर्मी बनकर आए तीन शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी। इन तीनों के नाम लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या और सनी सिंह है। पुलिस की पूछताछ में अरुण मौर्या ने बताया कि वह एक समय पर शेर-ए-अतीक व्हाट्सएप्प ग्रुप का हिस्सा था। ये ग्रुप माफिया अतीक के बेटे असद ने ही बनाया था।
कथित तौर पर यह ग्रुप अतीक के महिमामंडन के लिए बनाया गया था। इस ग्रुप में अतीक के विडियो और तस्वीरें शेयर की जाती थीं। जिससे कि माफिया का वर्चस्व कायम रहे और उसकी दहशत का पता लग सके। इस ग्रुप में शेयर किये गए कंटेंट के कारण ही अरुण को अतीक की दहशत का पता चला था। कुछ समय बाद अरुण ने वह ग्रुप छोड़ दिया और ‘गैंग-90’ नाम के दूसरे ग्रुप में जुड़ गया। अब उससे जुड़ी जानकारी स्पेशन इन्वेस्टिगेशन टीम को लग गई है।
Also Read:
उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 2023 को अतीक-अशरफ की हत्या के बाद अरुण मौर्या समेत तीनों हत्यारों ने सरेंडर कर दिया था। जाँच अधिकारी लगातार इनसे पूछताछ कर रहे हैं। अभी तक यही पता चला है कि ये हत्या किसी के कहने पर नहीं हुई है। तीनों अतीक को मारकर अपना खौफ पैदा करना चाहते थे। हालाँकि इन्हें ये भी डर था कि कहीं पुलिस इन्हें न मार दे इसलिए हत्या के तुरंत बाद ये लोग सरेंडर-सरेंडर चिल्लाने लगे थे और पकड़े जाने के बाद लगातार अतीक को देख रहे थे कि वो मरा या नहीं।
2 thoughts on “Atiq Ahmed Murder: जिस शूटर ने अतीक को गोली मारी, कभी ‘शेर-ए-अतीक’ का था हिस्सा, विडियो डालकर बनाता था दहशत”