
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार गुड्डू मुस्लिम लगातार मीडिया के चर्चा में है। अतीक और अशरफ पर गोली चलाने वाले हमलावरों ने जब अशरफ पर गोली चलाई, तब वह गुड्डू मुस्लिम की ही बात कर रहा था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अशरफ आखरी वाक्य कहता है, ‘मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम…’। उसके बाद गोली चल जाती है। अब यही वीडियो शेयर करके लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि आखिर अशरफ कहना क्या चाहता था? वही कुछ इसका अंदाजा लगा रहे की कहना क्या होगा?
अशरफ के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स मजे भी ले रहे हैं। कोई कह रहा है, ‘अशरफ कहना चाहता था, ‘गुड्डू मुस्लिम, हम भी पेले गए थे तुम भी पेले जाओगे।’
वही एक यूजर ने वेलकम मूवी का क्लिप शेयर करते हुए कहा कि ‘यह राज भी उसी के साथ चला गया।
मनमोहन भारतीय नामक एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर कहना क्या चाहते थे अतीक जी? कम से कम बात तो पूरी होने देते, निपटाने की ऐसी भी क्या जल्दी थी भाई’।
एक यूजर ने आगे लिखा कि ‘उसीने (गुड्डू मुस्लिम) सब किया था, हम तो विधायक थे, मासूम हैं हम’।
गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के लिए ले जा रहे अतीक और उसके भाई अशरफ की 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इन तीनों पर पहले से कई केसों में मुकदमे दर्ज हैं। इनकी पहचान लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण के तौर पर हुई है। पुलिस इनसे आगे पूछताछ कर रही है। लवलेश की पिता ने उसे नशेड़ी कहा है। सनी सिंह के परिजनों ने कहा है कि उनका सनी से कोई मतलब नहीं है। वही अरुण के घर वालों ने भी कहा है कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं है।

2 thoughts on “‘मेन बात है कि गुड्डू मुस्लिम…’ अतीक के भाई अशरफ की बात को सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे पूरा… ‘हम भी पे$ गए थे तुम भी पे$ जाओगे’”