Delhi Blast: दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर देश के 11 राज्यों की पुलिस, अयोध्या, मथुरा, काशी की सुरक्षा बढ़ी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और कमांडो तैनात

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/923146351_delhi-blast-11-states-on-high-alert-after-explosion.jpg

नई दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए कार धमाके के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राजधानी में हुई इस भयावह घटना के बाद अब दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तराखंड और राजस्थान समेत 11 राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही दक्षिण भारत के तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।

 

राजधानी में CISF और मेट्रो स्टेशनों पर कड़ी निगरानी

 

दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, सभी मेट्रो स्टेशनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर CISF ने सुरक्षा का दायरा और बढ़ा दिया है। हर आने-जाने वाले वाहन की गहन तलाशी ली जा रही है। वहीं, NCR के हिस्सों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी पुलिस ने कड़ा पहरा लगा दिया है। हरियाणा के बॉर्डर इलाकों में पुलिस ने चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है।

 

नागपुर में RSS मुख्यालय पर भी बढ़ाई गई सुरक्षा

 

राजस्थान, पंजाब और गुजरात जैसे सीमावर्ती राज्यों को संवेदनशील मानते हुए वहां भी सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। मुंबई में हुए 26/11 हमलों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के सभी प्रमुख शहरों, खासकर मुंबई, पुणे और नागपुर में अलर्ट जारी किया गया है। नागपुर स्थित RSS मुख्यालय को विशेष सुरक्षा घेरे में लिया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल और बम निरोधक दस्ते तैनात कर दिए गए हैं।

 

सभी राज्यों में जिला स्तर तक सतर्कता

 

अलर्ट जारी किए गए राज्यों में जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और होटलों में निरंतर तलाशी अभियान चलाएं। बम निरोधक दस्तों और डॉग स्क्वॉड टीमों को प्रमुख स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। हरियाणा और NCR के गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत जिलों में तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उन्हें ड्यूटी पर लौटने के आदेश दे दिए गए हैं।

 

यूपी में अयोध्या, काशी और मथुरा की सुरक्षा चौगुनी

 

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है। अयोध्या, वाराणसी (काशी) और मथुरा जैसे धार्मिक व संवेदनशील शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को कई गुना बढ़ा दिया गया है। मंदिरों, घाटों और प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) और क्विक रिस्पॉन्स टीमों (QRT) को भी हर संभावित स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

 

उत्तराखंड के सभी 13 जिले हाई अलर्ट पर

 

पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी सभी 13 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून, हरिद्वार, रुड़की और उधमसिंह नगर जैसे शहरों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है। मंदिरों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर लगातार पेट्रोलिंग चल रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत स्थानीय थाने को दें।

 

उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा कड़ी, मध्य भारत में सघन तलाशी

 

मध्य प्रदेश में विशेष रूप से उज्जैन के महाकाल मंदिर और इंदौर, भोपाल जैसे बड़े शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, हाईकोर्ट और मॉल्स में कड़ी चेकिंग की जा रही है। दोनों राज्यों में पुलिस होटलों और सार्वजनिक स्थलों पर गहन तलाशी अभियान चला रही है।

 

राजस्थान और बिहार में बॉर्डर सील, पुलिस की छुट्टियां रद्द

 

राजस्थान में जयपुर, अजमेर, जोधपुर और उदयपुर में नाकाबंदी की गई है। अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर RAC के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं, बिहार के नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। नेपाल बॉर्डर पर गाड़ियों की सघन जांच हो रही है और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।

 

देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), NIA, NSG और राज्य पुलिस बल मिलकर हालात पर नजर रखे हुए हैं। दिल्ली धमाके के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को नजरअंदाज न किया जाए और तुरंत केंद्रीय एजेंसियों को सूचना दी जाए।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News