जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर के ऐतिहासिक शाही किला परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में शिरकत किया। इस कार्यक्रम के तहत 1001 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री ने नवविवाहित जोड़ों पर पुष्पवर्षा कर उनके सुखद वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की और उनके परिवारों को भी शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने नवदंपतियों को दिया आशीर्वाद
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवविवाहित जोड़ों को उपहार भी वितरित किए। उन्होंने मंच पर स्नेहा-अंकुश, अमीना निशा-शौकत शेख, रंजना-शुभम, सीसम-विकास, और सुषमा पाल-विकास को अपने हाथों से प्रमाण पत्र और चांदी की पायल भेंट की। मुख्यमंत्री के आगमन पर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चंद्र यादव ने उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल और राधाकृष्ण की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सामूहिक विवाह योजना: सबका साथ, सबका विकास
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "सबका साथ, सबका विकास" के संकल्प को नई ऊंचाई प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को आगे बढ़ाना है और डबल इंजन सरकार बिना भेदभाव के गरीबों, किसानों, युवाओं, और महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत मार्च 2025 तक प्रदेश में चार लाख शादियां संपन्न हो चुकी हैं। इससे यह साफ है कि समाज को इस योजना की आवश्यकता थी। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दहेज के अभाव में कोई बेटी अविवाहित न रहे। सरकार बेटियों के कन्यादान की जिम्मेदारी लेगी और परिवारों को आर्थिक संबल प्रदान करेगी।"
जौनपुर को मिलेगी नई पहचान, स्मार्ट सिटी बनेगा शहर
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जौनपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि शहर की सभी सड़कों, ड्रेनेज सिस्टम, और बिजली के झूलते तारों की समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा। इसके अलावा, गोमती तट पर बने घाटों और सड़कों की स्थिति को भी सुधारा जाएगा।
उन्होंने जौनपुर-मीरजापुर मार्ग को विंध्यवासिनी धाम से जोड़ने की योजना पर जोर दिया और कहा कि मुंगराबादशाहपुर में बाईपास निर्माण का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने जौनपुर में 17 पुलों की स्वीकृति दी है, जिससे जिले की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
जौनपुर महोत्सव और स्थानीय उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर महोत्सव की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन जिले की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को नई पहचान दिला रहा है। उन्होंने जौनपुर की प्रसिद्ध "इमरती" मिठाई को जीआई टैग मिलने की भी चर्चा की और कहा कि इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे उपहार में जौनपुर की इमरती और इत्र दें, ताकि यह ब्रांडिंग को बढ़ावा मिले और स्थानीय कारीगरों को लाभ पहुंचे।
रोजगार और शिक्षा को मिलेगी प्राथमिकता: योगी
मुख्यमंत्री ने घोषणा किया कि प्रदेश के हर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर "इंप्लॉयमेंट जोन" बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, "हर व्यक्ति को स्किल डेवलपमेंट, रोजगार और सम्मानजनक कार्य मिल सके, इसके लिए जौनपुर को अभी से तैयार रहना चाहिए। 100 एकड़ क्षेत्रफल में ट्रेनिंग और प्लेसमेंट की सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे युवाओं को बाहर न जाना पड़े।"
उन्होंने कहा कि नए वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हर बेटी की शादी पर सरकार एक लाख रुपये खर्च करेगी। इसके अलावा, मेधावी बेटियों को स्कूटी भी दी जाएगी। उन्होंने जीरो पॉवर्टी मिशन को आगे बढ़ाने की बात करते हुए कहा कि पहली अप्रैल से गरीबों और वंचितों को सभी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
कृषि और उद्यान विभाग के कार्यों की सराहना
मुख्यमंत्री ने जिले के कृषि विभाग के कार्यों की भी सराहना की और उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों विनय कुमार, राजेश कुमार राव, रामनंदन, राजेंद्र प्रसाद पासवान को सम्मानित किया। इसके साथ ही, अमित सिंह को ड्रोन आधारित कीटनाशक छिड़काव मशीन प्रदान की गई।
उद्यान विभाग द्वारा जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती को बढ़ावा देने की पहल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसकी अधिक से अधिक ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार किया जाए, जिससे किसान लाभान्वित हो सकें और उनकी आय दोगुनी हो।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्टॉल का किया अवलोकन
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री का स्वागत विद्यार्थियों ने किया। कंपोजिट विद्यालय तारा उमरी की छात्रा दीपिका शर्मा ने मुख्यमंत्री को "रश्मिरथी" का तृतीय सर्ग सुनाया, जिसे सुनकर उन्होंने उसकी सराहना की।
युवा उद्यमी विकास योजना को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत जिले के 153 लाभार्थियों को कुल 3.75 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। इसके अलावा, ओडीओपी (One District One Product) टूल किट योजना के तहत लाभार्थियों को टूल किट प्रदान की गई।
योगी ने की महाकुंभ और प्रशासन की सराहना
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में जौनपुर जिला प्रशासन की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि प्रयागराज में जब भीड़ बढ़ रही थी, तब जौनपुर प्रशासन ने 40,000 बसों की व्यवस्था की और यातायात सुचारू रखा। उन्होंने जिला प्रशासन, नगर निकाय, और बेसिक शिक्षा परिषद के रसोइयों की प्रशंसा की, जिन्होंने अतिथि सत्कार का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में 100 से अधिक देशों के श्रद्धालु शामिल हुए और यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बना। इससे यूपी की अर्थव्यवस्था को भी गति मिली और स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिला।
मुख्यमंत्री ने जौनपुर के महापुरुषों को किया याद
मुख्यमंत्री ने जौनपुर के महान व्यक्तित्वों को याद करते हुए कहा कि यह भूमि जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य, वैज्ञानिक प्रो. लाल जी सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. कीर्ति सिंह, यादवेंद्र दत्त द्विवेदी, वासुदेव चतुर्वेदी, मोहम्मद जौनपुरी, और अभिनेता रवि किशन जैसी विभूतियों की जन्मस्थली रही है। उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और जौनपुर महोत्सव स्थानीय कलाकारों के लिए एक बड़ा मंच बना है।
इस भव्य आयोजन में खेल व युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, रमेश सिंह, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू, पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर, नगर पालिका परिषद चेयरमैन मनोरमा मौर्या, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, और अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।