UP News: गोरखपुर के पॉश इलाके में चार मंजिला होटल में भीषण आग, एक कर्मचारी की मौत; दो घंटे में राख हो गई 12 करोड़ की इमारत

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1221993770_up_news_gorakhpur-posh-hotel-fire-four-storey-building-one-employee-dead.jpg

गोरखपुर के रामगढ़ताल क्षेत्र में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। सुबह करीब 5 बजे एक चार मंजिला होटल में अचानक आग भड़क उठी। कुछ ही मिनटों में लपटें इतनी तेज हो गईं कि पूरी इमारत आग के गोले में बदल गई। ऊंचीऊंची लपटें और काले धुएं के बादल उठते देख आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।

 

होटल में उस समय दो लोग मौजूद थे। आग लगते ही एक शख्स किसी तरह भागकर बाहर आ गया, जबकि 55 वर्षीय हाउसकीपिंग स्टाफ पुरुषोत्तम सिंह, निवासी गोंडा, पहली मंजिल पर बने बाथरूम में फंस गए। फायर ब्रिगेड की टीम जब अंदर पहुंची, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

 

सुबह 5:16 बजे स्थानीय लोगों ने गोलघर फायर स्टेशन और रामगढ़ताल थाना पुलिस को सूचना दी। करीब 10–15 मिनट में फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। आग इतनी तेजी से फैली थी कि टीम को तुरंत टैंकरों की मदद से पंपिंग सिस्टम चालू करना पड़ा। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरी इमारत खंडहर में तब्दील हो चुकी थी।

 

फायर इंचार्ज शांतनू कुमार यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट आग का मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। इमारत की कीमत लगभग 10 से 12 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

 

यह होटल चार साल पहले शुरू किया गया था और कम समय में शहर में लोकप्रिय हो गया था। ग्राउंड फ्लोर पर मिठाई की दुकानें, पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट, दूसरी मंजिल पर होटल के कमरे और बैंक्वेट हॉल, जबकि तीसरी मंजिल पर ओपन पार्टी हॉल बनाया गया था।

 

होटल के बगल में जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल और सामने बौद्ध संग्रहालय स्थित है। सिर्फ 100 मीटर दूर जेमिनी गार्डेनिया अपार्टमेंट है, जिसमें दो हजार से अधिक लोग रहते हैं। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास की कॉलोनियों के लोग घरों की बालकनी से बाहर झांकने लगे।

 

स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बचाव टीम ने इमारत के अंदर से बेहोश अवस्था में एक व्यक्ति को बाहर निकाला। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

होटल के मालिक मनोज शाही शहर के प्रमुख कैटर्स में गिने जाते हैं, और यह वेज रेस्टोरेंट एवं बैंक्वेट हॉल अक्सर जन्मदिन, शादी समारोह और अन्य आयोजनों के लिए बुक रहता था।

 

दमकल विभाग के अनुसार आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लिया और अंदर मौजूद सारी सामग्री जलकर राख हो गई। हादसे के बाद होटल परिसर पूरी तरह खंडहर में बदल चुका है। जांच टीम आग के वास्तविक कारण और नुकसान का विस्तृत आकलन कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News