यूपी के प्रतापगढ़ जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। दो दिन पहले लालगंज क्षेत्र में एक गेहूं के खेत से बरामद अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। मामले की परतें खुलने के साथ जो सच्चाई सामने आई, वह चौंकाने वाली है।
2 अप्रैल को लालगंज बस स्टॉप के पीछे खेत में एक महिला का शव बरामद हुआ था। पहचान नहीं होने के कारण पुलिस जांच में जुटी थी। अगले ही दिन, 3 अप्रैल को महिला की पहचान अंतू थाना क्षेत्र की एक विवाहित महिला के रूप में हुई। इसके बाद शनिवार को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में इस पूरे मामले का खुलासा किया।
विवाह से पहले का प्रेम, गर्भवती हुई महिला
पुलिस के अनुसार, मृतका का विवाह चार साल पहले हुआ था, लेकिन शादी से पहले उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग था। उसका पति विदेश में नौकरी करता है और वह लंबे समय से बाहर है। इसी दौरान महिला और उसके पूर्व प्रेमी के बीच संबंध फिर से बन गए और वह गर्भवती हो गई।
गर्भपात के दौरान हुई मौत
महिला ने अपनी गर्भावस्था की जानकारी प्रेमी को दी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर गर्भपात कराने का फैसला किया। 2 अप्रैल को दोनों लालगंज इलाके के एक निजी नर्सिंग होम पहुंचे। वहीं गर्भपात के दौरान अधिक रक्तस्राव के कारण महिला की मौत हो गई।
शव को खेत में फेंका और फरार हो गए
महिला की मौत के बाद डॉक्टर और उसका प्रेमी घबरा गए। मामले को छुपाने के उद्देश्य से उन्होंने महिला का शव पास के गेहूं के खेत में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
जांच में जुटी पुलिस ने जल्द ही मृतका की पहचान कर ली और तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी प्रेमी और नर्सिंग होम संचालक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया है। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नर्सिंग होम और उससे जुड़े अल्ट्रासाउंड केंद्र को सील कर दिया है।
ससुराल पक्ष ने दर्ज कराया था अपहरण का केस
महिला के गायब होने के बाद उसके ससुरालवालों ने अंतू थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच जारी है और नर्सिंग होम पर भी आपराधिक कार्रवाई की जाएगी।