-->

तुम किससे बात करती हो? पति को था पत्नी पर शक, सॉफ्टवेर इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से कर दी हत्या, फिर...

नोएडा। उत्तर प्रदेश के नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना फेज-1 क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी सिविल इंजीनियर पत्नी की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी। घटना के वक्त घर में उनके बच्चे और आरोपी के माता-पिता भी मौजूद थे।


घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। मृतका सेक्टर-62 स्थित एक नामी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत थी, जबकि आरोपी पति बेरोजगार था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके चलते उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

 


थाने पहुंचकर खुद किया जुर्म कबूल


हत्या के बाद आरोपी पति खुद थाना फेज-1 पहुंचा और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की।

 


पुलिस जांच में जुटी


थाना प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, आरोपी नुरुल्लाह हैदर (55) ने अपनी पत्नी आसमा खान (42) पर हथौड़े से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मृतका के बेटे ने पुलिस को दी थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है।

इसे भी पढ़ें

Latest News