धुरंधर फिल्म देखकर दो दोस्तों ने साथ में पी शराब, पुरानी रंजिश में रहमान डकैत के जैसे पेट्रोलपंप कर्मी का सिर कूचकर मार डाला, कपड़े उतारकर बेल्ट से पीटा भी

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1063712823_kanpur-drinking-dispute-ex_petrol_pump_worker_brutal-murder.jpg

कानपुर के गोविंदनगर थाना क्षेत्र में पूर्व पेट्रोलपंप कर्मी राहुल की बेरहमी से हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। आरोप है कि राहुल को पहले नग्न कर बेल्ट से पीटा गया और फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। यह वारदात निरालानगर मैदान में हुई थी, जिसने इलाके में सनसनी फैला दी थी।

 

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नौबस्ता के बाबानगर निवासी कामता शर्मा और उसके भतीजे मोहित शर्मा के रूप में हुई है। गोविंदनगर पुलिस ने मंगलवार को दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। जांच के दौरान सामने आया है कि हत्या पूरी तरह से सुनियोजित थी और इसके पीछे शराब के नशे में हुई पुरानी रंजिश थी।

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि घटना से दो दिन पहले राहुल के साथ शराब पीने के दौरान उनका विवाद हुआ था। राहुल अक्सर उन्हें शराब पिलाता था, लेकिन नशे की हालत में वह गाली-गलौज कर अपमानित करता था। शराब की लत और मुफ्त में शराब मिलने के कारण आरोपी उससे दूरी नहीं बना पा रहे थे, लेकिन लगातार बेइज्जती से उनके मन में गुस्सा भरता चला गया।

 

पुलिस के अनुसार, विवाद के दो दिन बाद आरोपियों ने एक फिल्म धुरंधर देखी, जिसके बाद बदला लेने का मन बना लिया। योजना के तहत वे राहुल को साथ लेकर फिर से शराब पीने गए। नशे के दौरान मौका पाकर उन्होंने पहले उसे बेल्ट से पीटना शुरू किया। राहुल ने मोटी जैकेट और कई कपड़े पहन रखे थे, जिससे मार का असर कम हो रहा था और वह ज्यादा चीख भी नहीं पा रहा था।

 

इसके बाद आरोपियों ने क्रूरता की हद पार करते हुए जबरन उसके कपड़े उतरवाए और बेल्ट से बेरहमी से पिटाई की। जब भी वह बचने की कोशिश करता रहा, तो आरोपियों का गुस्सा और बढ़ता गया। अंत में पास में पड़ी एक ईंट उठाकर उन्होंने राहुल के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट और खून से सने कपड़े बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मजबूत सबूत जुटा लिए गए हैं और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News