काश पुरुषों के लिए भी कानून होता... यूपी में एक और अतुल सुभाष कांड, पत्नी और ससुराल से तंग IT पेशेवर ने दी जान

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/248440032_up-it-professional-suicide-wife-inlaws-harassment-case.jpg

इटावा। यूपी के इटावा जिले में एक 33 वर्षीय आईटी प्रोफेशनल मोहित यादव ने होटल के कमरे में आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उन्होंने मोबाइल पर एक मार्मिक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी और उसके परिवार पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया गया। इस घटना के बाद लोगों के जेहन में अतुल सुभाष के सुसाइड की यादें ताजा हो गई हैं। जिसने पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी।

 


औरैया जनपद निवासी मोहित यादव, जो आईटी सेक्टर में कार्यरत थे, घर से कोटा जाने की बात कहकर निकले थे। हालांकि, उन्होंने इटावा रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में ठहरकर यह आत्मघाती कदम उठाया। उनके मोबाइल फोन में रिकॉर्ड एक वीडियो में उन्होंने कहा, "जब तक आप यह वीडियो देखेंगे, मैं इस दुनिया से जा चुका होऊंगा। अगर पुरुषों के लिए भी न्यायिक संरक्षण होता, तो शायद मेरी जान बच जाती।"

 


मोहित ने वीडियो में अपनी पत्नी प्रिया यादव और उसके परिजनों द्वारा लगातार दी जा रही धमकियों और मानसिक प्रताड़ना का उल्लेख करते हुए कहा कि वह अब इसे सहन नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी और सास ने उन पर संपत्ति को अपने नाम कराने का दबाव बनाया और गर्भपात तक का निर्णय बिना उनकी अनुमति के लिया। उन्होंने यह दर्द भरे शब्दों में कहा, "मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। अगर मौत के बाद भी मुझे न्याय नहीं मिला, तो मेरी अस्थियों को नाले में बहा देना।"

 


परिजनों द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, मोहित और प्रियंका की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन कुछ ही महीनों बाद दांपत्य जीवन में तनाव शुरू हो गया था। मोहित के भाई ने बताया कि प्रियंका न केवल शादी में मिले गहने लेकर चली गई थीं, बल्कि मोहित और उनके परिवार के खिलाफ झूठे केस भी दर्ज करवाए थे।

इसे भी पढ़ें

Latest News