चंदौली: डीडीयू रेल मंडल में CBI की छापेमारी, करोड़ों की रेल सामग्री चोरी मामले में एसएसई समेत तीन गिरफ्तार

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/209980643_PDDU_Station.jpg

चंदौली (डीडीयू नगर)। डीडीयू रेल मंडल में विभागीय पदोन्नति में पैसों के लेन-देन का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब रेल संपत्ति की चोरी में अधिकारियों की संलिप्तता सामने आ गई है। पटना सीबीआई ने शुक्रवार को सोन नगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक भर कर चोरी की गई रेल सामग्री बरामद की और एक वरिष्ठ अनुभाग अभियंता (एसएसई) समेत तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर पटना ले गई। इस कार्रवाई से मंडल में हड़कंप मच गया है।

 


सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि रेल अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये की रेल सामग्री चोरी कर बाजार में बेची जा रही है। इसी सूचना के आधार पर सीबीआई पटना की टीम, रेलवे विजिलेंस और आरपीएफ ने सोन नगर स्थित पथ निर्माण कार्यालय पर संयुक्त छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान सीनियर सेक्शन इंजीनियर राजकुमार सिंह को रंगे हाथों चोरी की रेल संपत्ति बेचते हुए पकड़ा गया।

 


छापेमारी के दौरान सोन नगर स्टोर के पास खड़े एक ट्रक में लदी साढ़े आठ टन रेलवे सामग्री को जब्त किया गया। इसके साथ ही संविदा कर्मी विनोद कुमार को भी हिरासत में लिया गया, जो इस चोरी के नेटवर्क में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। जांच में पता चला कि विनोद कुमार के खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है और बेची गई रेल सामग्री की रकम भी उसी के खाते में जमा कराई जाती थी।

 


सीबीआई सूत्रों के अनुसार, राजकुमार सिंह ने दानापुर से लेकर डेहरी तक बड़ी मात्रा में रेलवे संपत्ति को अवैध रूप से बेचा था। इस संबंध में पटना सीबीआई को करीब दो महीने पहले सूचना मिली थी, जिस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। गिरफ्तार कर्मचारियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News