वाराणसी: स्पा की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़, सैयद समीर पत्नी संग चला रहा था अवैध धंधा, चार गिरफ्तार

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1318036667_sex_racket.jpg

वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात पुलिस की छापेमारी के दौरान स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का बड़ा खुलासा हुआ। आज़ाद नगर कॉलोनी स्थित एक पांच मंजिला मकान में संचालित इस स्पा सेंटर में पुलिस के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। अंदर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे, जबकि मुख्य संचालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्पा संचालिका समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक, मकबूल आलम रोड पर स्थित यह स्पा सेंटर बाहर से सामान्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान की तरह संचालित हो रहा था। भवन के बाहर एसके इंटरप्राइजेजका बोर्ड लगा था, जिससे किसी को संदेह न हो। लेकिन भीतर बीते करीब दो वर्षों से कथित तौर पर देह व्यापार का संगठित नेटवर्क चल रहा था। पुलिस को शिकायतें मिलने के बाद लंबे समय से इसकी निगरानी की जा रही थी।

 

बुधवार रात एसीपी कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुख्ता सूचना के आधार पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान दो कमरों के दरवाजे बंद मिले, जिन्हें तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची। एक कमरे में दो युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए, जबकि अन्य कमरों से शराब की बोतलें और संदिग्ध सामग्री बरामद हुई। मौके से स्पा सेंटर की मालकिन तरन्नुम को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका पति सैयद समीर सिद्दीकी फरार हो गया।

 

पुलिस के अनुसार, सैयद समीर (32) अपने परिवार के साथ इसी पांच मंजिला मकान में रहता था। उसकी पत्नी तरन्नुम (30) भी इस अवैध गतिविधि में सक्रिय भूमिका निभा रही थी। मकान के एक हिस्से में किरायेदार भी रहते थे, जिससे लंबे समय तक किसी को अंदर चल रही गतिविधियों की भनक नहीं लगी। हालांकि, करीब दो महीने पहले मोहल्ले के लोगों को संदिग्ध गतिविधियों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

 

छापेमारी के दौरान कुल दो महिलाओं और दो पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और उनके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। फरार आरोपी की तलाश में टीमें लगाई गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

 

एसीपी कैंट नितिन तनेजा ने बताया कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर है। शहर में कहीं भी कानून के खिलाफ काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें

Latest News