चंदौली: रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जायेगा सेंट्रल पब्लिक स्कूल का 25वां वर्षगांठ, होंगे विविध आयोजन

चंदौली। जनपद स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2024-25 को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। इसकी जानकारी स्कूल के सीएमडी डॉ० विनय कुमार वर्मा ने दी। स्कूल मैनेजमेंट की इस घोषणा के बाद शिक्षक, शिक्षिकाओं समेत छात्र व छात्राओं में हर्ष का माहौल है। 

 

डॉ० विनय कुमार वर्मा ने बताया कि इस वर्ष स्कूल को 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इसके उपलक्ष्य में हमने रजत जयंती वर्ष मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत हम और भी सक्रियता से बच्चों को पढ़ाने के साथ ही उन्हें बाहरी दुनिया से भी रूबरू बनायेंगे। जिससे कि वह हमारे यहां से पढाई पूरी करके जब बाहर निकलें तो स्वयं को किसी काबिल समझें। किताबी ज्ञान ही सबकुछ नहीं होता। 

डॉ० वर्मा ने आगे बताया कि हमारे लिए गर्व की बात है कि हम स्कूल के 25 वर्ष पूरे कर रहे हैं। यह सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिवार के मेहनत का ही फल है। 5 कमरों से शुरू हुआ विद्यालय आज 5 शाखाओं के रूप में परिवर्तित हो चुका है। हम छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए संकल्पित हैं।

 

उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष में इस जुलाई से जुलाई 2025 तक विद्यालय में एडमिशन फीस बिलकुल फ्री रहेगा।  इसके अलावा भी कई अन्य ऑफर दिए जाएंगे। इसके साथ ही पुरातन छात्र संगम, पुरातन शिक्षक -शिक्षिका संगम, सफल छात्र - छात्रा सम्मान समारोह सहित एक बहुत बड़ा आयोजन किया जाएगा।

 

 

Latest News