मुगलसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर बढ़ा तनाव, प्रदर्शन और विरोध जारी, नागरिकों ने निकाला विशाल जुलूस, पुलिस से हुई नोंक झोंक

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/430714295_21chn12.jpeg

चंदौली। मुगलसराय (पीडीडीयू नगर) में सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर लोगों का विरोध और समर्थन तेज हो गया है। नगर के जीटी रोड को चौड़ीकरण के जरिए सिक्स लेन बनाने की मांग को लेकर मंगलवार को सत्याग्रहियों ने गुरुद्वारा से जुलूस निकाला। सत्याग्रहियों ने हाथ में तिरंगा लेकर परमार कटरा होते हुए आर्य समाज मंदिर तक अपना प्रदर्शन जारी रखा। जुलूस के दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसके चलते दोनों पक्षों में झड़प भी हुई। इसके बावजूद प्रदर्शनकारी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहे और जुलूस जारी रखा।


इस मौके पर सत्याग्रहियों ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्रक सीओ और एसडीएम को सौंपा। पत्रक में सिक्स लेन निर्माण की मांग के साथ-साथ इस पर मुख्यमंत्री का निर्णय आने तक निर्माण कार्य रोकने की बात कही गई। इसके अलावा, जाम की समस्या से निजात पाने के लिए ऑटो चालकों पर नंबरिंग, जीटी रोड पर अवैध कट बंद करने और ठेला-खोमचा वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की भी मांग की गई।

 


सिक्स लेन बनाम फोर लेन: नगर में खड़ा हुआ विभाजन


डीडीयू नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर सिक्स लेन और फोर लेन समर्थकों के बीच स्पष्ट विभाजन हो गया है। पड़ाव से गोधना तक बनने वाली सड़क पर व्यापारियों और स्थानीय लोगों के बीच मतभेद गहरा रहे हैं। जहां एक ओर व्यापारी वर्ग फोर लेन निर्माण के समर्थन में हैं, वहीं दूसरी ओर स्थानीय निवासी सिक्स लेन के लिए आवाज बुलंद कर रहे हैं।


मंगलवार को सिक्स लेन समर्थकों ने नगर में जुलूस निकालकर अपनी मांगें दोहराईं। इसके ठीक एक दिन पहले, सोमवार को फोर लेन समर्थकों ने जुलूस निकालकर अपना पक्ष रखा। सिक्स लेन समर्थकों का कहना है कि यदि चौड़ीकरण फोर लेन तक सीमित रहा, तो आने वाले समय में जाम और ट्रैफिक की समस्याएं और बढ़ जाएंगी।

 


पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर गूंजे नारे


सिक्स लेन के समर्थन में निकाले गए जुलूस ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने जीटी रोड के चौड़ीकरण के लिए सिक्स लेन निर्माण को आवश्यक बताते हुए प्रशासन से तुरंत निर्णय लेने की अपील की। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों से भी मुलाकात की और अपनी समस्याओं को विस्तार से बताया।


अधिवक्ता संतोष पाठक ने कहा कि नगर में जिस तरह सड़क का निर्माण हो रहा है, वह दीर्घकालिक समाधान नहीं देगा। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्रक में सिक्स लेन निर्माण की मांग स्पष्ट रूप से दर्ज की गई है। पत्रक में यह भी कहा गया कि जब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक निर्माण कार्य को रोक दिया जाए।

 


व्यापारी वर्ग की फोर लेन के लिए आवाज


दूसरी ओर, दुल्हीपुर और पड़ाव क्षेत्र के व्यापारियों ने फोर लेन निर्माण का समर्थन करते हुए कहा है कि सिक्स लेन के कारण उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान प्रभावित होंगे। दुल्हीपुर में लंबे समय से फोर लेन की मांग को लेकर आंदोलन चल रहा है। व्यापारियों का कहना है कि सिक्स लेन निर्माण के लिए अधिक भूमि की आवश्यकता होगी, जिससे उनकी दुकानें और व्यवसाय प्रभावित होंगे।


इस तनावपूर्ण माहौल में जीटी रोड पर काम जारी है, लेकिन फोर लेन और सिक्स लेन की बहस ने नगर को दो भागों में बांट दिया है। सोशल मीडिया पर भी इस विषय को लेकर अफवाहों और चर्चाओं का दौर जारी है।

 


सोशल मीडिया पर सिक्स लेन का समर्थन और विरोध


नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस छिड़ी हुई है। सिक्स लेन समर्थक इसे भविष्य की आवश्यकता बताते हुए तर्क दे रहे हैं कि ट्रैफिक की बढ़ती समस्या को केवल सिक्स लेन से हल किया जा सकता है। वहीं, फोर लेन समर्थकों का कहना है कि सिक्स लेन के लिए भूमि अधिग्रहण से व्यापारियों और स्थानीय निवासियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।


सोशल मीडिया पर छिड़ी इस बहस के बाद आंदोलन ने जोर पकड़ लिया। सत्याग्रहियों ने सिक्स लेन के लिए धरना शुरू कर दिया, जबकि फोर लेन समर्थक अपने पक्ष में जुलूस निकालने लगे।


सड़क निर्माण पर अफवाहों का बाजार गर्म


डीडीयू नगर में सड़क चौड़ीकरण को लेकर कई अफवाहें भी फैल रही हैं। कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि चौड़ीकरण फोर लेन तक सीमित रहेगा, जबकि कुछ का कहना है कि इसे सिक्स लेन में बदला जाएगा। इस बीच, संबंधित विभाग ने पड़ाव से लेकर पचफेड़वा और गोधना तक नाप-जोख का काम शुरू कर दिया है।


फिलहाल, सड़क चौड़ीकरण का काम जारी है, लेकिन नगर में इसका विरोध और समर्थन दोनों ही बढ़ता जा रहा है। अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस विवाद को सुलझाने के प्रयास में जुटे हैं।


आंदोलन में शामिल प्रमुख चेहरे


सिक्स लेन के समर्थन में निकले जुलूस और धरने में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। इनमें प्रमुख रूप से चंद्र भूषण मिश्र कौशिक, आरती यादव, भारती सभासद, रामधनी यादव, सतनाम सिंह, इरशाद अहमद बबलू, सोनू सिंह, श्रवण यादव, अंशु चतुर्वेदी, अभिषेक गौतम, विजय गुप्ता, और प्रवीण शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें

Latest News