वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम करीब 5 बजे काशी पहुंचेंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह सर्किट हाउस में विकास कार्यों की प्रगति और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। साथ ही, गंजारी में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और लहरतारा से रोहनिया के बीच बन रही सिक्स लेन सड़क का निरीक्षण कर सकते हैं।
सीएम योगी काशी विद्यापीठ स्थित रोपवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर सकते हैं। स्टेशन का 95% काम पूरा हो चुका है, केवल फॉल सीलिंग का कार्य शेष है, जिसे लोकार्पण से तीन दिन पहले पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री गंडोला ट्रायल भी देख सकते हैं, जहां इसे दस व्यक्तियों के बराबर भार डालकर चलाया जाएगा।
विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव का करेंगे दर्शन
निरीक्षण से पहले मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद, महाकुंभ के दौरान काशी में की गई पुलिस और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा तैयार पीपीटी प्रस्तुत की जाएगी। मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार सुबह गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।
वीआईपी मूवमेंट में जनता को न हो परेशानी: सीपी
मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने मंगलवार को कैंप कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा उपायों पर चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिया कि वीआईपी मूवमेंट के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो और यातायात बाधित न किया जाए।
तगड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था
• वैकल्पिक मार्गों की पहले से व्यवस्था हो।
• भीड़ नियंत्रण के लिए गलियों में पुलिस रस्सों का उपयोग करे।
• सीसीटीवी कैमरों से कार्यक्रम स्थलों और भ्रमण मार्ग की निगरानी हो।
• संवेदनशील स्थानों पर रूफटॉप फोर्स तैनात की जाए।
• सभी पुलिसकर्मी आईकार्ड और ड्यूटी पास के साथ तैनात रहें।
• ड्यूटी पॉइंट पर प्रभारी अधिकारी पुलिस बल को ब्रीफ करें।
बैठक में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश कुमार सिंह, तीनों जोन के डीसीपी, एडीसीपी और सभी एसीपी मौजूद रहे।