-->

451 करोड़ की लागत, 30 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता: गंजारी में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का मुख्यमंत्री योगी ने किया निरीक्षण, पूर्वांचल के खिलाड़ियों को मिलेगा लाभ

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तय समयसीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों, श्रमिकों और अन्य कर्मचारियों से बातचीत कर निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा भी लिया।


451 करोड़ की लागत से बन रहा है अत्याधुनिक स्टेडियम


मुख्यमंत्री के आगमन पर बाबतपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से सीधे गंजारी स्टेडियम पहुंचे, जहां अधिकारियों ने उन्हें 30.66 एकड़ में बन रहे स्टेडियम के ड्रेनेज सिस्टम, सड़क कनेक्टिविटी और अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इस 451 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम में 30,000 दर्शकों की बैठने की क्षमता होगी।

 


खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच


गंजारी में बन रहा यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों के लिए भी एक बड़ा प्रशिक्षण और प्रतिस्पर्धा का केंद्र बनेगा। यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के अलावा बैडमिंटन, टेबल टेनिस और तैराकी जैसी खेल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कानपुर और लखनऊ के बाद उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम होगा।

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था शिलान्यास


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर को राजातालाब के गंजारी में इस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया था।

 


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु', जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, कमिश्नर कौशल राज शर्मा, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

 

इसे भी पढ़ें

Latest News