वाराणसी। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक व व्यवसायिक संस्था "वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन" द्वारा गुरुवार को ठठेरी बाजार स्थित शेर वाली कोठी में भव्य होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर "राधा-कृष्ण संग फूलों की होली" का आयोजन किया गया, जहां भजन, नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम में शहर के सर्राफा व्यवसायियों ने भजन-कीर्तन और नृत्य का आनंद लिया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान विशेष ठंडाई और अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी, जिससे उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
भाईचारे और सौहार्द का संदेश लेकर आई होली
एसोसिएशन के महामंत्री रवि सर्राफ ने इस अवसर पर कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि अमन, शांति और भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने सभी से अपील की कि अगर किसी के मन में किसी के प्रति कोई द्वेष हो तो उसे भूलकर प्रेम और सौहार्द के साथ यह पर्व मनाएं।
समारोह में आयोजित सांस्कृतिक संध्या के दौरान "राधा-कृष्ण" और "शंकर-पार्वती" की संगीतमय नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि अभ्यागतों का स्वागत महामंत्री रवि सर्राफ ने किया। समारोह में विशेष रूप से संरक्षक प्रद्युम्न अग्रवाल, विजय तिवारी, संजय अग्रवाल, राकेश वर्मा, माणिक राव पाटिल, ध्रुव जी सोनी, शरद अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, नारायण दास शाह, दिलीप सिंह बंटी, जतिन रस्तोगी, राघव दवे, अमनदीप सिंह, किशन जी, पंकज सर्राफ, कमल कुमार सिंह, राजू वर्मा, विष्णु दयाल, अनिकेत गुप्ता, गोपाल उपाध्याय, उमेश उपाध्याय, जय किशन कश्यप, पीयूष गुप्ता, जय किशन, राजा सेठ, रवि सिंह, सत्यशील सिंह, मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा, गणेश कसेरा सहित सैकड़ों सर्राफा व्यवसायी मौजूद रहे।
अंत में संस्था के कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।