अहमदाबाद विमान हादसे के आठ दिन बाद ऑफिस में पार्टी, जमकर थिरके AISATS के कर्मचारी, 4 सस्पेंड

https://admin.thefrontfaceindia.in/uploads/1659780945_aisats-staff-party-8-days-after-ahmedabad-plane-crash-4-suspended.jpg

अहमदाबाद में हुए भीषण एयर इंडिया विमान हादसे के आठ दिनों बाद एयर इंडिया से जुड़ी ग्राउंड हैंडलिंग कंपनी AISATS एक विवाद में घिर गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कंपनी के कई कर्मचारी ऑफिस परिसर में पार्टी और डांस करते नजर आ रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया है। इस घटना के बाद कंपनी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने चार वरिष्ठ अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।


AISATS, यानी एयर इंडिया SATS एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, एयर इंडिया लिमिटेड (अब टाटा ग्रुप के अधीन) और सिंगापुर की SATS लिमिटेड के बीच 50-50% हिस्सेदारी वाला एक संयुक्त उपक्रम है। जो वीडियो वायरल हुआ, वह कंपनी के गुरुग्राम स्थित कार्यालय का बताया जा रहा है। इसमें पार्टी का दृश्य, तेज़ संगीत और डांस दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वीडियो में कंपनी के चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर अब्राहम जकारिया भी नजर आए हैं।

 


सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो वायरल हुआ, तो इसकी टाइमिंग को लेकर गंभीर सवाल उठे। दरअसल, यह पार्टी उस विमान हादसे के कुछ ही दिनों बाद की बताई जा रही है, जिसमें 270 लोगों की जान चली गई थी। वीडियो के सार्वजनिक होते ही लोगों ने AISATS की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की।


इस विवाद को बढ़ता देख कंपनी को बयान जारी करना पड़ा। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, AISATS के प्रवक्ता ने इस वीडियो को लेकर खेद जताते हुए कहा, “हम अहमदाबाद विमान हादसे से प्रभावित परिवारों के साथ पूरी एकजुटता में खड़े हैं। यह वीडियो कंपनी की नीतियों और मूल्यों के खिलाफ है और इसमें शामिल कर्मियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।”

 


प्रवक्ता ने बताया कि इस मामले में चार वरिष्ठ अधिकारियों से इस्तीफा लिया गया है, जबकि कई अन्य कर्मचारियों को चेतावनी दी गई है।


गौरतलब है कि बीते 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो कि एक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद यह विमान मेघानीनगर इलाके में स्थित एक मेडिकल हॉस्टल और कैंटीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कुल 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई थी — जिनमें 230 यात्री, दो पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। केवल एक व्यक्ति जीवित बचा, जो भारतीय मूल का ब्रिटिश नागरिक है।


इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। ऐसे संवेदनशील समय में AISATS जैसे जिम्मेदार संगठन से जुड़े कर्मचारियों का यह व्यवहार न केवल असंवेदनशीलता दर्शाता है, बल्कि उस भरोसे पर भी सवाल उठाता है जो जनता और यात्रियों को इन सेवाओं पर होता है। पुलिस और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) इस हादसे की तकनीकी और मानवीय पहलुओं की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें

Latest News