image
image

Latest News

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है काशी का नमो घाट, जल-थल और नभ से होगी कनेक्टिविटी, नज़ारे देख रह जाएंगे दंग, देव दीपावली पर मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन - Namo Ghat Varanasi

वाराणसी। विश्वप्रसिद्ध नमो घाट का उद्घाटन देव दीपावली के दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। यहां सीएम करीब 5 हजार लोगों की जनसभा को समोधित करेंगे। करीब 76 करोड़ रुपये की लागत से दो चरणों में तैयार हुए इस घाट पर आधुनिक सुविधाओं का समावेश किया गया है, जिसमें वॉकवे, हेलीपोर्ट, जेटी, ओपन एयर थिएटर और फूड कोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल हैं। जहां बच्चों के खेलने, कूदने से लेकर मनोरंजन की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

 


नमो घाट को जल, थल और नभ मार्गों से जोड़ा गया है, जिससे यह गंगा का ऐसा पहला घाट बन गया है। प्रशासन, देव दीपावली के आयोजन को लेकर सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखते हुए तैयारियों में जुटा है। वैसे नमो घाट इस समय पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो रहा है। बताया जा रहा है कि काशी के 84 घाटों में यह अब सबसे बड़ा घाट बनने जा रहा है, जहां अत्याधुनिक सेवाएं होंगी। इसके साथ ही यह घाट पर्यटन की दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। 

 


21 हजार वर्ग क्षेत्र में हुआ है निर्माण


नमो घाट का निर्माण 21,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। इसमें वॉकवे, नदी तक जाने वाली सीढ़ियां, रैंप, फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर पार्किंग, ओपन थिएटर, टॉयलेट, फूड कोर्ट और गजीबो बेंच जैसी सुविधाओं का निर्माण किया गया है। पहले चरण की लागत 36 करोड़ और दूसरे चरण में 40 करोड़ की लागत से यहां 60,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में हेलीपोर्ट, वाटर स्पोर्ट्स एरिया, वीआईपी लाउंज, चिल्ड्रेन प्ले एरिया, और विसर्जन कुंड जैसे क्षेत्र विकसित किए गए हैं। यहां के खंभों में प्राचीन शिल्पकला व वास्तुकला के उदाहरण भी देखने को मिल रहे हैं।


जल, थल और नभ मार्ग से कनेक्टिविटी


नमो घाट की एक विशेषता यह है कि यह घाट जल, थल और नभ तीनों मार्गों से जुड़ा हुआ है। यहां से अयोध्या समेत अन्य धार्मिक नगरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की योजना है, जो महाकुंभ तक शुरू हो सकती है। इससे श्रद्धालुओं को बाबा विश्वनाथ और रामलला के दर्शन के लिए यात्रा में सुविधा मिलेगी। इसके लिए यहां हेलीपैड भी बनकर तैयार है।


प्रशासनिक तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था


देव दीपावली के आयोजन के मद्देनजर जिलाधिकारी एस। राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार को नमो घाट और अस्सी घाट का निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय ने सुरक्षा व्यवस्था व कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। पुलिस कमिश्नर ने घाटों पर मौजूद सीसीटीवी की संख्या बढ़ाने और साधारण कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए गए हैं। 

 


बिना लाइफ जैकेट के नजर न आए कोई भी नाविक: पुलिस कमिश्नर


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए एक विशेष रणनीति तैयार की गई है। पुलिस कमिश्नर ने निर्देश दिया है कि देव दीपावली के दिन किसी नाविक को बिना लाइफ जैकेट के गंगा में जाने की अनुमति नहीं होगी, और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News