Latest News
बड़े हमले की साजिश नाकाम, चंदौली में किराए के मकान से मिला 125 किलो विस्फोटक, दो गिरफ्तार, पांच पेटियों में पैक कर रखा था गोदाम बनाकर
चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात नौगढ़ बाजार के एक मकान से पांच पेटी अवैध विस्फोटक सामग्री बरामद की। इस दौरान पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
सीओ ऑपरेशन कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि नौगढ़ बाजार स्थित पूर्व प्रधान राममूरत यादव के मकान के किराए के कमरे से 125 किलोग्राम वजनी एक हजार बेलनाकार विस्फोटक बरामद किया गया। मकान मालिक ने बताया कि यह कमरा ठेकेदार शिवाकांत, निवासी वार्ड नंबर 5, चकिया, को किराए पर दिया गया था। ठेकेदार इसका उपयोग गोदाम के रूप में करता था।
ठेकेदार और सहयोगी गिरफ्तार
पुलिस ने ठेकेदार शिवाकांत और उसके सहयोगी दिनेश कुमार, निवासी रामपुर चमरही, को बुलाकर पूछताछ की। विस्फोटक सामग्री के वैध लाइसेंस की मांग पर दोनों इसे प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।