image
image

Latest News

पूर्वांचल में 45 डिग्री के पार जा सकता है तापमान, ‘वार्म डे’ के साथ ‘वार्म नाईट’ ने भी बढ़ाई बेचैनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

वाराणसी। पूर्वांचल में गर्मी का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। धूप और लू से आम जनजीवन बेहाल है। धूप ऐसी ही कि मानो शरीर झुलस जाए। लोग धूप के कारण घरों से निकलने से कतराने लगे हैं।

 

बनारस, चंदौली, मिर्जापुर समेत पूरे यूपी में लोग प्रचंड गर्मी से बेचैन हैं। दिन तो दिन रात में भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है। वार्म डे के साथ ही वार्म नाईट भी लोगों को सताने लगी है। गर्मी के कारण लोगों को डिहाइड्रेशन और स्किन जैसी बीमारियां होने लगी हैं। स्किन के डॉक्टर व फिजिशियन के यहां मरीजों की लाइन लग रही है। डॉक्टर्स लोगों को धूप में बाहर न निकलने की सलाह दे रहे हैं। 

 

तीन दिनों तक हीट वेव का रहेगा असर

 

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक वाराणसी समेत अन्य जनपदों  में हीट वेब (Heat wave) का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान और बढ़ सकता है। वाराणसी समेत पूर्वांचल में सोमवार की सुबह से ही तीखी धूप है। दिन चढ़ने के साथ ही तापमान में भी इजाफा हो रहा है। सुबह के वक्त का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। दोपहर तक तापमान बढ़कर 44 डिग्री के आसपास पहुंचने के आसार हैं। रविवार को दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवा चली। इसकी वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था। वहीं सड़कों पर घाटों पर सन्नाटा पसरा नजर आया। 

 

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक हीट वेब का अलर्ट जारी किया है। 21-22 मई तक गर्म हवा के थपेड़े लोगों को झुलसाते रहेंगे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिनों तक वाराणसी व आसपास के जनपदों में में हीट वेब का असर रहेगा। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका है। अगले सप्ताह मौसम बदल सकता है। उसके बाद तामपान में गिरावट आएगी।
 

ये भी पढ़ें...

img

वाराणसी में कल होगा सियासी जमावड़ा, एक ओर राहुल-अखिलेश तो दूसरी ओर ओवैसी-पल्लवी भरेंगे हुंकार, रोड शो व जनसभा की तैयारी

नरेंद्र मोदी, प्रियंका व डिंपल के रोड-शो के बाद अब राहुल और अखिलेश इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में वाराणसी से जनसभा करेंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

img

चंदौली लोकसभा में अमित शाह ने विरोधियों को जमकर लताड़ा, कहा – तीसरी पारी में POK भी हमारा होगा

img

वाराणसी में सीएम योगी ने अजय राय और कांग्रेस पर तंज कसा, कहा – इन्होंने माफियाओं के आगे टेक दिए घुटने

कांग्रेस के प्रत्याशी के भाई अवधेश राय की हत्या माफिया ने किया था। लेकिन इन्होंने इन माफिया के सामने घुटना टेकने का काम किया था। आज भारतीय जनता पार्टी उसके बड़े भाई अवधेश राय और गाजीपुर के कृष्णानंद राय को श्रद्धांजलि दे रही है।

img

दिल्ली से बनारस आ रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, घंटों हलकान रहीं एजेंसियां

इंडियो 6E2211 फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर यात्रियों को लेकर बनारस के लिए उड़ान भरी। इसी दौरान फ्लाइट में बम की सूचना मिली। इससे हड़कंप मच गया।

img

पूर्वांचल में सबसे गर्म वाराणसी व चंदौली: आसमान से बरस रही आग, सड़कों पर चलना दूभर, तापमान पहुंचा 47 डिग्री के पार

पिछले पांच-छह दिनों से मौसम तल्ख हुआ है। दिन में तीखी धूप के साथ ही रात का तापमान भी अब सामान्य से अधिक पहुंच जा रहा। इसकी वजह से न तो दिन में चैन है और न रात में राहत मिल रही है।

Latest News

Latest News