Latest News
सेंट्रल पब्लिक स्कूल: क्रिकेट टूर्नामेंट में चंधासी व परशुरामपुर ब्रांच ने मारी बाजी, जनिए किसके सिर सजा जीत का ताज
चंदौली। सेंट्रल पब्लिक स्कूल ग्रुप में एक माह से द्वितीय इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को समापन हुआ। लोको ग्राउंड पर टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें चंदासी व परशुरामपुर ब्रांच ने जीत हासिल की। वहीं जूनियर ग्रुप का मैच उतरौत ब्रांच व परशुरामपुर ब्रांच के बीच हुआ, जिसमें परशुरामपुर ब्रांच ने बाजी मारी।
प्राइमरी ग्रुप के बच्चों का फाइनल मैच चंदासी ब्रांच व उतरौत ब्रांच के बीच हुआ। इस मैच के विजेता भी चंदासी ब्रांच के बच्चे ही बने। एक माह तक चले इस टूर्नामेंट का संचालन सीपीएस ग्रुप के चीफ स्पोर्ट टीचर कुमार नंद ने किया।
टीम का सामंजस्य अत्यंत ज़रूरी: डॉ० विनय कुमार वर्मा
फाइनल मैच के समापन पर सीपीएस ग्रुप के सीएमडी डॉ० विनय कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। कहा कि जैसे खेल के मैदान पर टीम के किसी खिलाडी द्वारा मिस फील्डिंग होती है, तो उसका असर पूरी टीम पर व खेल के परिणाम पर पड़ता है। इसलिए टीम के बीच सामंजस्य बहुत जरूरी है। इसी प्रकार जीवन में भी टीम भाव से बड़े परिणाम हासिल किए जा सकते हैंI
कार्यक्रम के अंत में विजेता छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन परशुरामपुर ब्रांच की प्रधानाचार्य बिभा सिंह ने किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।