वाराणसी। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी आ रहे हैं। पीएम इस दौरान काशी में 18 घंटे बिताएंगे। पीएम सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन और संवाद को संबोधित करेंगे। बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम होगा। वह चुनावी जनसभा संबोधित करने 22 मई की सुबह कुशीनगर रवाना होंगे।
प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से सोमवार की शाम पुलिस लाइन के हेलीपैड पर आएंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिए सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री सबसे पहले विभिन्न क्षेत्र की लगभग 10 महिलाओं से संवाद करेंगे। इनमें वे महिलाएं होंगी, जो अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जानी जाती हैं। इसके बाद मोदी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इस सम्मेलन को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने 25 हजार महिलाओं को जुटाने की तैयारी की है। प्रधानमंत्री करीब सवा घंटे के कार्यक्रम के बाद चौकाघाट, लहरतारा, मंडुवाडीह होते हुए बरेका अतिथि गृह पहुंचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे। बुधवार सुबह वह सेना के हेलिकॉप्टर से कुशीनगर के लिए उड़ान भरेंगे।