image
image

Latest News

सदाबहार एक्ट्रेस वैजयंती माला और चिरंजीवी पद्म विभूषण से सम्मानित, साउथ एक्टर ने लिखा भावुक पोस्ट…

बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस वैजयंती माला और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. दोनों को यह अवार्ड कला के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान देने के लिए मिला है।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार की शाम राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह द्वितीय में वर्ष 2024 के लिए पद्म विभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री पुरस्कार वितरण किया। इस अवॉर्ड फंक्शन में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए थे।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैजयंती माला और चिरंजीवी को पद्म विभूषण पुरस्कार देकर सम्मानित किया। चिरंजीवी ने अवार्ड मिलने पर खुशी जताई और देश की जनता को प्यार और सपोर्ट देने के लिए आभार जताया।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘उन सभी कला प्रेमियों का आभार, जिन्होंने कला के क्षेत्र में मेरा समर्थन किया।’ चिरंजीवी ने आगे लिखा, ‘केंद्र सरकार को, जिन्होंने पद्मविभूषण पुरस्कार दिया, उन सभी को, जिन्होंने इस अवसर पर मुझे बधाई दी, मेरा अभिनंदन।’

 

चिरंजीवी ने साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में ख्याति हासिल की है। उन्होंने तेलुगू के अलावा तमिल और हिंदी फिल्मों में काम किया है। वह आज एक पैन इंडिया सुपरस्टार हैं। वहीं वैजयंती माला ने साल 1949 में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने दिलीप कुमार, देवानंद, राजेंद्र कुमार संग 50-80 के दशक में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली लेकिन कला के क्षेत्र में काम करती रहीं। वर्तमान में वह 90 वर्ष की हैं।

 

Award Show: ये हस्तियां भी हुए सम्मानित

 

चिरंजीवी, वैजयंती माला के अलावा पद्मभूषण से सम्मानित होने वालों में जस्टिस एम. फातिमा बीवी (मरणोपरांत), होरमसजी एन. कामा, डॉ. अश्विन बालाचंद मेहता, सत्य व्रत मुखर्जी (मरणोपरांत), ओ. राजगोपाल, तोगदान रिनपोछे (मरणोपरांत), प्यारेलाल रामप्रसाद शर्मा, कैप्टन विजयकांत (मरणोपरांत) व कुंदन रमणलाल व्यास शामिल हैं।

ये भी पढ़ें...

img

बंगाल पुलिस के डर से बनारस में छिपे थे ‘द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर, लखनऊ में पत्नी ने दर्ज कराया था गुमशुदगी का रिपोर्ट, अस्सी घाट से बरामद

पुलिस ने बताया कि सनोज ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था। मोबाइल ऑफ होने की वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में यूपी पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। जिसके वाद वाराणसी पहुंचकर उन्हें सकुशल लखनऊ ले जाया गया है।

img

कंगना रनौत ने 'आप की अदालत' में किया 'इमरजेंसी' पर खुलासा, धमकियों के बीच बेबाकी से रखी अपनी बात, कहा – धमकियों से डरने वाली नहीं

'क्वीन' की स्टार नौ साल बाद इस लोकप्रिय टीवी शो में लौटीं और फिल्म के साथ-साथ उससे जुड़ी धमकियों पर भी बेबाकी से बात की। कंगना, जो सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपने विचार रखने के लिए जानी जाती हैं, अब 'इमरजेंसी' के लिए सुर्खियों में हैं, जिसके चलते उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। इन धमकियों पर

img

IC 814 Kandahar Hijack: आतंकियों के हिंदू नाम पर घमासान, इब्राहिम, शाहिद को बताया भोला शंकर, भाजपा ने की फ़िल्म बैन करने की मांग

फिल्म में जिन आतंकवादियों के नाम बदलकर भोला और शंकर रखे गए हैं, वे असल में मुस्लिम थे। वास्तविक नाम थे इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, जहूर मिस्त्री और शाकिर। इस पर सोशल मीडिया पर भी फिल्म का विरोध हो रहा है और बहिष्कार की मांग की जा रही है।

img

आकांक्षा दूबे आत्महत्या केस: आरोपी संजय सिंह ने कोर्ट में डिस्चार्ज के लिए दायर की याचिका, वकील ने उठाए सवाल, मौत के डेढ़ साल बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

वकील सौरभ तिवारी ने अपनी बहस में कहा कि मामले की सीबीआई जांच की मांग उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और राज्य सरकार और सीबीआई की ओर से जवाब भी आ चुका है। इस स्थिति में आरोपी को आरोपमुक्त करना उचित नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से कुछ महत्वपूर्ण रिपोर्ट अभी तक नहीं आई हैं और

img

बड़ा निक लागेला बलम जी के बोलिया... आजमगढ़ में अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, भीड़ ने फेंके जूते-चप्पल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज

आजमगढ़ महोत्सव का यह आयोजन 18 सितंबर से राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में चल रहा था। पांच दिन तक चले इस महोत्सव का समापन रविवार को हुआ, जिसमें अक्षरा सिंह का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण था। कार्यक्रम को देखने के लिए 20 हजार से अधिक लोग पहुंचे थे, जिससे भीड़ पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल हो गया था। 

Latest News

Latest News