Latest News
फेसबुक पर रील देख दो बच्चों की मां को 6 साल छोटे युवक को दे बैठी दिल, साथ खाई जीने मरने की कसमें, पति और बच्चों को छोड़ हुई फरार
नए ज़माने में लोगों को सोशल मीडिया पर प्यार हो जा रहा है। ऐसा नहीं है कि यह केवल कम उम्र के लड़के और लड़कियों के बीच ही हो रहा है। भई ! प्यार का खुमार तो किसी भी उम्र में किसी भी उम्र के व्यक्ति से हो सकता है।
ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है। जहां रील की शौक़ीन एक महिला को फेसबुक पर एक युवक की रील देखकर प्यार हो गया। युवक महिला से उम्र में 6 साल छोटा था। बदायूं का रहने वाला 24 वर्षीय युवक गाने और एक्टिंग की रील्स बनाकर पोस्ट करता था। उसकी रील्स देखकर महिला ने उससे संपर्क किया और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।
महिला और युवक के बीच शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। उन्होंने मिलने का फैसला किया और दोनों घर छोड़कर भाग गए। महिला शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी थे। जब वह लापता हुई, तो उसकी बहन ने जीआरपी (GRP) सेंट्रल पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड्स और चैटिंग के आधार पर दोनों की लोकेशन ट्रेस की। पुलिस ने बदायूं के पास से दोनों को ढूंढ निकाला। जब उन्हें कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उनके परिजनों के सामने लाया गया, तो महिला ने अपने पति और बच्चों के साथ लौटने से इनकार कर दिया और युवक के साथ रहने की इच्छा जताई।
पुलिस ने महिला को फिलहाल उसके परिवार के हवाले कर दिया है। महिला का पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है और उसके परिवार की स्थिति को देखते हुए यह मामला संवेदनशील बन गया है।