image
image

Latest News

जौनपुर के केराकत में डेंगू का कहर, नगर पंचायत की लापरवाही से बढ़ रही मरीजों की संख्या, जानिए बचने के उपाय

जौनपुर। केराकत नगर पंचायत में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, और हर दिन मरीजों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। इसके बावजूद नगर पंचायत ने अब तक एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग जैसे ज़रूरी कदम नहीं उठाए हैं। डेंगू के बढ़ते संक्रमण के बावजूद इन एहतियाती उपायों की कमी नगर पंचायत की लापरवाही को उजागर करती है, जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

 


वर्तमान में केराकत के कई नागरिक डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। आर्थिक रूप से मजबूत लोग प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर हैं। हाल ही में ओम चंद्र यादव को डेंगू का संक्रमण हुआ, और अब नरहन निवासी सूरज यादव भी इससे प्रभावित हो चुके हैं। नगरवासियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। अन्यथा डेंगू का दायरा और भी बढ़ सकता है।

 


डेंगू से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय निम्नलिखित हैं:


1. पानी जमा न होने दें: घर और आसपास किसी भी जगह पर पानी जमा न होने दें, जैसे गमले, कूलर, टायर, बाल्टी आदि में, क्योंकि डेंगू मच्छर इन जगहों पर पनपते हैं।


2. मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग: सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और शरीर पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे लगाएं।


3. पूरी बाजू के कपड़े पहनें: दिन के समय, विशेषकर सुबह और शाम के दौरान, पूरी बाजू के कपड़े और पैंट पहनें ताकि मच्छर काटने का खतरा कम हो।


4. फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे: घर और आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का उपयोग करवाएं। नगर पंचायत से भी इस तरह की गतिविधियों के लिए निवेदन कर सकते हैं।


5. मच्छरों के प्रवेश को रोकें: दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाएं ताकि मच्छर घर के अंदर न आ सकें।


6. नीम और कपूर का धुआं: नीम की पत्तियों और कपूर को जलाकर घर में धुआं करें, यह मच्छरों को दूर रखने में सहायक होता है।


7. स्वास्थ्य केंद्रों की सहायता लें: बुखार या डेंगू के लक्षण महसूस होते ही तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें, ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके।


इन उपायों को अपनाकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है और बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News