Latest News
जौनपुर के केराकत में डेंगू का कहर, नगर पंचायत की लापरवाही से बढ़ रही मरीजों की संख्या, जानिए बचने के उपाय
जौनपुर। केराकत नगर पंचायत में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, और हर दिन मरीजों की संख्या में इज़ाफा हो रहा है। इसके बावजूद नगर पंचायत ने अब तक एंटी लार्वा छिड़काव और फॉगिंग जैसे ज़रूरी कदम नहीं उठाए हैं। डेंगू के बढ़ते संक्रमण के बावजूद इन एहतियाती उपायों की कमी नगर पंचायत की लापरवाही को उजागर करती है, जिसका खामियाजा स्थानीय नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
वर्तमान में केराकत के कई नागरिक डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। आर्थिक रूप से मजबूत लोग प्राइवेट अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्भर हैं। हाल ही में ओम चंद्र यादव को डेंगू का संक्रमण हुआ, और अब नरहन निवासी सूरज यादव भी इससे प्रभावित हो चुके हैं। नगरवासियों की सुरक्षा के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। अन्यथा डेंगू का दायरा और भी बढ़ सकता है।
डेंगू से बचाव के लिए कुछ महत्वपूर्ण उपाय निम्नलिखित हैं:
1. पानी जमा न होने दें: घर और आसपास किसी भी जगह पर पानी जमा न होने दें, जैसे गमले, कूलर, टायर, बाल्टी आदि में, क्योंकि डेंगू मच्छर इन जगहों पर पनपते हैं।
2. मच्छरदानी और रिपेलेंट का उपयोग: सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और शरीर पर मच्छर भगाने वाली क्रीम या स्प्रे लगाएं।
3. पूरी बाजू के कपड़े पहनें: दिन के समय, विशेषकर सुबह और शाम के दौरान, पूरी बाजू के कपड़े और पैंट पहनें ताकि मच्छर काटने का खतरा कम हो।
4. फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे: घर और आस-पास के क्षेत्रों में फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे का उपयोग करवाएं। नगर पंचायत से भी इस तरह की गतिविधियों के लिए निवेदन कर सकते हैं।
5. मच्छरों के प्रवेश को रोकें: दरवाजों और खिड़कियों पर जाली लगाएं ताकि मच्छर घर के अंदर न आ सकें।
6. नीम और कपूर का धुआं: नीम की पत्तियों और कपूर को जलाकर घर में धुआं करें, यह मच्छरों को दूर रखने में सहायक होता है।
7. स्वास्थ्य केंद्रों की सहायता लें: बुखार या डेंगू के लक्षण महसूस होते ही तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें, ताकि बीमारी को बढ़ने से रोका जा सके।
इन उपायों को अपनाकर डेंगू से बचाव किया जा सकता है और बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है।