image
image

Latest News

चंदौली: अलीनगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग का किया भंडाफोड़, 5 शातिर गिरफ्तार, लाखों नकदी और उपकरण बरामद, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को लगाते थे चूना 

चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़े फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों समेत 2.81 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की।  


शनिवार आधी रात अलीनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से निम्न सामग्रियां बरामद की गईं:  

 


- 7 मोबाइल फोन   

- 146 सिम कार्ड   

- 1 बायोमेट्रिक मशीन (वायर सहित)   

- 2 आधार कार्ड और 1 आधार कार्ड की फोटोकॉपी   

- 2 मोटरसाइकिल (UP67N3947 और UP67AE2978)   

- 2 एटीएम कार्ड   

- 1 पैन कार्ड   

- 1 ई-श्रम कार्ड   

- नकद ₹2,81,500/-   


साइबर फ्रॉड का तरीका 


गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने और एटीएम कार्ड ब्लॉक होने जैसी झूठी बातों का झांसा देकर उनकी बैंक डिटेल्स प्राप्त करते थे। इसके बाद, वे इन जानकारियों का उपयोग करके ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पैसे ठगते थे।  

 


गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते 

1. अनिल कुमार गौड़: निवासी ग्राम सरेसर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली  

2. रोहित यादव: निवासी गोधना, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली  

3. रोशन कुमार: निवासी ग्राम गोधना, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली  

4. राहुल रस्तोगी: निवासी अखरी कुरहुआ, थाना रोहनिया, जिला वाराणसी  

5. मनीष यादव: निवासी ग्राम गोधना, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली  


आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 307/2024 के तहत विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की धारा 66(डी) में मामला दर्ज किया गया है।  


पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से की गई। अपराधियों की गिरफ्तारी से साइबर फ्रॉड की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।  

अलीनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने साइबर अपराधियों के एक संगठित नेटवर्क को खत्म किया है। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामग्रियां और नकदी इस बात की पुष्टि करती हैं कि यह गिरोह बड़े स्तर पर सक्रिय था। पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्यशैली से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।  

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News