Latest News
चंदौली: अलीनगर पुलिस ने साइबर फ्रॉड गैंग का किया भंडाफोड़, 5 शातिर गिरफ्तार, लाखों नकदी और उपकरण बरामद, नौकरी के नाम पर बेरोजगारों को लगाते थे चूना
चंदौली। अलीनगर थाना पुलिस ने साइबर अपराध में लिप्त 5 लोगों को गिरफ्तार कर एक बड़े फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से साइबर अपराध में इस्तेमाल होने वाले उपकरणों समेत 2.81 लाख रुपये की नकदी भी बरामद की।
शनिवार आधी रात अलीनगर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार 5 संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उनके पास से निम्न सामग्रियां बरामद की गईं:
- 7 मोबाइल फोन
- 146 सिम कार्ड
- 1 बायोमेट्रिक मशीन (वायर सहित)
- 2 आधार कार्ड और 1 आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- 2 मोटरसाइकिल (UP67N3947 और UP67AE2978)
- 2 एटीएम कार्ड
- 1 पैन कार्ड
- 1 ई-श्रम कार्ड
- नकद ₹2,81,500/-
साइबर फ्रॉड का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोगों को नौकरी दिलाने, पासपोर्ट बनवाने, केवाईसी अपडेट कराने और एटीएम कार्ड ब्लॉक होने जैसी झूठी बातों का झांसा देकर उनकी बैंक डिटेल्स प्राप्त करते थे। इसके बाद, वे इन जानकारियों का उपयोग करके ऑनलाइन फ्रॉड के जरिए पैसे ठगते थे।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पते
1. अनिल कुमार गौड़: निवासी ग्राम सरेसर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
2. रोहित यादव: निवासी गोधना, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
3. रोशन कुमार: निवासी ग्राम गोधना, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
4. राहुल रस्तोगी: निवासी अखरी कुरहुआ, थाना रोहनिया, जिला वाराणसी
5. मनीष यादव: निवासी ग्राम गोधना, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली
आरोपियों के खिलाफ मु.अ.सं. 307/2024 के तहत विभिन्न धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2008 की धारा 66(डी) में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चंदौली, आदित्य लांग्हे ने बताया कि यह कार्रवाई साइबर अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से की गई। अपराधियों की गिरफ्तारी से साइबर फ्रॉड की घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है।
अलीनगर पुलिस की इस कार्रवाई ने साइबर अपराधियों के एक संगठित नेटवर्क को खत्म किया है। गिरफ्तार आरोपियों से बरामद सामग्रियां और नकदी इस बात की पुष्टि करती हैं कि यह गिरोह बड़े स्तर पर सक्रिय था। पुलिस की सतर्कता और प्रभावी कार्यशैली से क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।