Latest News
जौनपुर में फर्जी आवास योजना के नाम पर आठ महिलाओं से ठगी, बारकोड देकर ऑनलाइन कराया भुगतान
जौनपुर जिले के जमदहां गांव में आवास योजना का झांसा देकर आठ महिलाओं से 6500 रुपये ठग लिए गए। ठगों ने खुद को ब्लॉक का अधिकारी बताते हुए इन महिलाओं को कॉल कर दावा किया कि उनके नाम से आवास स्वीकृत हो चुका है और प्रक्रिया आगे बढ़ाने के लिए उन्हें 1000 रुपये जमा करने होंगे। इस पर महिलाओं ने जालसाज द्वारा दिए गए बारकोड पर ऑनलाइन भुगतान कर दिया।
पीड़ित महिलाओं में अनीता यादव, शीला यादव, सुषमा यादव, मंजू देवी, चंद्रावती देवी, पुष्पा यादव, अंजू यादव, और मीना देवी शामिल हैं। घटना का खुलासा तब हुआ जब महिलाओं ने अपने परिजनों को बताया, जिन्होंने जांच की तो आवास योजना की यह बात झूठी निकली। इसके बाद महिलाओं ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष रामाश्रय राय का कहना है कि अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। यदि तहरीर मिलती है, तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।