Latest News

वाराणसी में पकड़े गए 2 लाख के नकली नोट, कलकत्ता से पीडीडीयू नगर आए सुलेमान और इदरीश, पहले बनाते थे पंचर, बांग्लादेश तक फैलाया नेटवर्क, महाकुंभ के खपाने की थी प्लानिंग

वाराणसी में मंगलवार रात उत्तर प्रदेश ATS (आतंकवाद निरोधक दस्ता) ने नकली भारतीय मुद्रा के कारोबार में लिप्त दो लोगों को सारनाथ के रिंग रोड इलाके से गिरफ्तार किया। इनके पास से ₹1.97 लाख की नकली करेंसी बरामद हुई, जो सभी ₹500 के नोटों में थी। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद सुलेमान अंसारी और इदरीश शामिल हैं, जो बिहार के वैशाली और फतेहाबाद के निवासी हैं। 


बांग्लादेश से जुड़ा तस्करी का नेटवर्क


पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी बांग्लादेश से नकली नोट लाकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में वितरित करते थे। पिछले आठ वर्षों में, इस गिरोह ने 22 जिलों में लगभग ₹10 करोड़ की नकली करेंसी पहुंचाई। इस बार, उनका मुख्य लक्ष्य आगामी प्रयागराज महाकुंभ में नकली नोटों की बड़ी खेप खपाना था। 

 


गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे कोलकाता से दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर जंक्शन आए थे और वहां से प्रयागराज जाने की योजना थी। इससे पहले, उन्होंने वाराणसी घूमने का फैसला किया, लेकिन ATS ने उन्हें पकड़ लिया। 


पुलिस की छानबीन और केंद्रीय एजेंसियों को रिपोर्ट


ATS की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। गिरोह का मुख्य सरगना जाकिर बताया जा रहा है, जो पश्चिम बंगाल में रहते हुए इस नेटवर्क का संचालन करता है। जाकिर का नेटवर्क बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से जुड़ा है। इन इलाकों से नकली नोट बिहार और उत्तर प्रदेश के बाजारों में भेजे जाते हैं। 


पुलिस अब इस मामले की जानकारी NIA, RAW और DRI जैसी केंद्रीय एजेंसियों को सौंपने की तैयारी कर रही है। ADCP सरवणन टी ने कहा कि पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच के बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी। 


कैसे काम करता है नकली नोटों का गिरोह


गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जाकिर उनसे पहली बार पंक्चर बनवाने के दौरान मिला था। उसने उन्हें नकली नोटों की तस्करी के काम में शामिल कर लिया। गिरोह के सदस्यों को एक लाख नकली नोटों की आपूर्ति के बदले ₹25,000 का भुगतान किया जाता था। 

 


सुलेमान ने यह भी कबूला कि वह पिछले साल बिहार पुलिस द्वारा नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हुआ था और छह महीने हाजीपुर जेल में बंद रहा। 


महाकुंभ में खपाने की थी प्लानिंग


आरोपियों का कहना है कि वे प्रयागराज महाकुंभ में नकली करेंसी की बड़ी खेप खपाने की तैयारी कर रहे थे। तस्करों का दावा है कि मेले और छोटे बाजार नकली नोटों को चलन में लाने के लिए सबसे उपयुक्त जगह हैं। वाराणसी, गाजीपुर, सोनभद्र, बलिया, मऊ और आजमगढ़ जैसे जिलों में यह गिरोह सबसे ज्यादा सक्रिय है। 


नकली नोटों की छपाई का मुख्य स्रोत


पुलिस जांच में सामने आया है कि नकली भारतीय करेंसी बांग्लादेश और पाकिस्तान में छपती है। इन देशों में एक असली भारतीय नोट के बदले तीन नकली नोट दिए जाते हैं। इसके बाद, तस्कर इन्हें आधी कीमत पर पूर्वांचल के बाजारों में बेचते हैं। बाजार में इन्हें चलाने वाले एजेंट नकली करेंसी को असली नोटों के रूप में चलन में लाकर मुनाफा कमाते हैं। 


छापेमारी की तैयारी


ATS अब जिलों में मिले सुरागों के आधार पर छापेमारी करेगी। पुलिस का कहना है कि गिरोह का पूरा नेटवर्क खंगालने के बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी। 


प्रयागराज में किया था ट्रायल


गिरोह ने प्रयागराज में नकली नोटों का ट्रायल पहले भी किया था। इस बार, उन्होंने वाराणसी में तीन हजार नकली नोट खर्च कर यह जांचा कि यह आसानी से बाजार में चलाए जा सकते हैं। दोनों आरोपी वाराणसी से प्रयागराज जाने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही ATS ने उन्हें धर दबोचा। आरोपियों ने बताया कि वे नकली नोटों को विशेष रूप से धार्मिक आयोजनों और बड़े मेलों में खपाने की कोशिश करते हैं। महाकुंभ जैसे आयोजन उनके लिए सुनहरा मौका होते हैं। 


ATS की कार्रवाई ने नकली नोटों के इस बड़े नेटवर्क पर गहरा प्रहार किया है। हालांकि, अभी पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होना बाकी है। पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां इस दिशा में आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News