Latest News
जौनपुर में मानवता हुई शर्मसार: कलयुगी नानी ने पैसे के लिए नाती को जन्म लेते ही बेच दिया, तीन लाख में किया सौदा, पुलिस ने महिला समेत छह को दबोचा
जौनपुर। जनपद के जलालपुर इलाके में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। रुपए के लालच में एक महिला ने अपनी बेटी के नवजात को बेच दिया. जिससे महिला को तीन लाख रुपए मिले थे। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बच्चे को हावड़ा के एक दंपती से बरामद कर लिया है और उनके पास से 2.59 लाख रुपये भी जब्त किए हैं।
पैसे के लिए हुआ नवजात का सौदा
सीओ केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि हावड़ा निवासी ओम कुमार गुप्ता और उनकी पत्नी पूनम गुप्ता की संतान नहीं थी। पत्नी की जिद पर ओम ने दलाल गोरखनाथ चौबे के जरिए नवजात का सौदा किया। गोरखनाथ ने बच्चे की नानी शांति देवी से सौदेबाजी कर उसे तीन लाख रुपये में खरीद लिया।
मां ने किया खुलासा
भदोही के डिघवट गांव की कविता ने 11 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि उनका पति सोनू प्रजापति सूरत में काम करता है। प्रसव के लिए कविता अपनी मां शांति देवी के घर जौनपुर के घरांव गांव आई थी। 25 अक्टूबर को जौनपुर के प्रताप अस्पताल में उसने ऑपरेशन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया।
कुछ दिनों बाद, घरांव में दाई रह चुकी इंद्रिका सिंह, धौरहरा गांव की आशा बहू सीता पांडेय को लेकर कविता से मिलने आई। सीता ने कविता की मां शांति देवी को बहला-फुसलाकर अपने बहनोई गोरखनाथ चौबे के माध्यम से नवजात का सौदा कर दिया।
झूठ का पर्दाफाश
कविता ने जब बच्चे के बारे में पूछा तो शांति देवी ने उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाया। 30 अक्टूबर को अस्पताल से लौटने पर जब कविता ने बार-बार बच्चे के बारे में पूछा, तो शांति देवी ने बताया कि बच्चा मर चुका है। शव देखने की जिद पर उसने कबूल किया कि उसने नवजात को तीन लाख रुपये में बेच दिया है और खुद 1.70 लाख रुपये लिए हैं। बाकी रकम इंद्रिका और सीता ने ली।
पुलिस ने छापेमारी कर बच्चे को किया बरामद
पुलिस ने मामले की जांच करते हुए हावड़ा के नक्सर पाड़ा रोड पर ओम कुमार गुप्ता के घर छापा मारा। हालांकि, भनक लगते ही ओम भागने में सफल रहा, लेकिन उसकी पत्नी पूनम और बच्चा घर पर मिल गए। पुलिस ने शांति देवी, इंद्रिका, सीता, गोरखनाथ, पूनम, और कोलकाता निवासी हेमंती साह को गिरफ्तार कर लिया है।
नवजात सुरक्षित, आरोपियों पर कार्रवाई जारी
पुलिस ने नवजात को सुरक्षित बरामद कर लिया है। सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह घटना एक बार फिर से समाज में लालच और मानवीय संवेदनाओं की गिरावट को उजागर करती है।