Latest News
विंध्याचल धाम के पुरोहित को दरोगा ने धमकाया, कहा – मंदिर के अंदर गिराकर मारूंगा..., उलझोगे तो औकात में ला दूंगा
मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई को धमकी देने का मामला सामने आया है। वायरल ऑडियो में अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्र तीर्थ पुरोहित के भाई सोनू गिरि को धमकाते सुने गए। दरोगा ने तीखे शब्दों में कहा कि जो भी मंदिर व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करेगा, उसे "मंदिर के अंदर ही गिराकर पीटा जाएगा।"
मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है, जब तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि ने कुछ श्रद्धालुओं को नियम विरुद्ध तरीके से निकास द्वार से प्रवेश कराया। पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन दीपू गिरि ने इसे अपना अधिकार बताते हुए दोबारा ऐसा करने की बात कही।
शनिवार को धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दरोगा तीर्थ पुरोहित के भाई से कड़े शब्दों में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "दीपू गिरि को समझा दो। नहीं तो हम आकर सही कर देंगे। हमारे जवानों से उलझोगे, तो औकात में ला देंगे।"
धमकी भरे रवैये को लेकर स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि कोई नियम तोड़ा गया है, तो उचित कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन धमकी देना अनुचित है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिनंदन ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने सीओ सिटी विवेक चावला को जांच सौंपी है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर प्रशासन और स्थानीय समुदाय का कहना है कि विंध्याचल धाम की व्यवस्था में व्यवधान नहीं उत्पन्न होना चाहिए। प्रशासन को नियमों का पालन कराने के साथ सभी पक्षों से संयमित व्यवहार की अपेक्षा है।