Latest News

विंध्याचल धाम के पुरोहित को दरोगा ने धमकाया, कहा – मंदिर के अंदर गिराकर मारूंगा..., उलझोगे तो औकात में ला दूंगा

मिर्जापुर के विंध्याचल धाम में तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि के भाई को धमकी देने का मामला सामने आया है। वायरल ऑडियो में अष्टभुजा देवी मंदिर की सुरक्षा में तैनात दरोगा राजेश कुमार मिश्र तीर्थ पुरोहित के भाई सोनू गिरि को धमकाते सुने गए। दरोगा ने तीखे शब्दों में कहा कि जो भी मंदिर व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करेगा, उसे "मंदिर के अंदर ही गिराकर पीटा जाएगा।"


मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है, जब तीर्थ पुरोहित दीपू गिरि ने कुछ श्रद्धालुओं को नियम विरुद्ध तरीके से निकास द्वार से प्रवेश कराया। पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की, लेकिन दीपू गिरि ने इसे अपना अधिकार बताते हुए दोबारा ऐसा करने की बात कही।

 


शनिवार को धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें दरोगा तीर्थ पुरोहित के भाई से कड़े शब्दों में बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "दीपू गिरि को समझा दो। नहीं तो हम आकर सही कर देंगे। हमारे जवानों से उलझोगे, तो औकात में ला देंगे।"


धमकी भरे रवैये को लेकर स्थानीय नागरिकों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि यदि कोई नियम तोड़ा गया है, तो उचित कार्रवाई होनी चाहिए। लेकिन धमकी देना अनुचित है।

 


मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अभिनंदन ने वायरल ऑडियो का संज्ञान लिया है। उन्होंने सीओ सिटी विवेक चावला को जांच सौंपी है। सीओ ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


मंदिर प्रशासन और स्थानीय समुदाय का कहना है कि विंध्याचल धाम की व्यवस्था में व्यवधान नहीं उत्पन्न होना चाहिए। प्रशासन को नियमों का पालन कराने के साथ सभी पक्षों से संयमित व्यवहार की अपेक्षा है।

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News