Latest News
फर्जी नौकरी के जरिए लाखों की ठगी का खुलासा, नोएडा से इंटरस्टेट गैंग के सरगना समेत 3 गिरफ्तार, गोरखपुर से नेपाल तक फैलाया था नेटवर्क
वाराणसी। कमिश्नरेट के साइबर क्राइम टीम ने नोएडा से तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर एक अंतरराष्ट्रीय ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों ने नौकरी और कम गारंटी में लोन दिलाने के बहाने लोगों से 5.65 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने उनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटॉप, फर्जी दस्तावेज, नकदी, और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। इसका खुलासा शनिवार को एडीसीपी श्रुति श्रीवास्तव ने किया।
कैसे हुआ मामला उजागर?
एडीसीपी ने बताया कि 24 अक्टूबर 2024 को बृजेश यादव नामक व्यक्ति ने थाना चोलापुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे Finance 24 Hours नामक कंपनी में Sales Executive की नौकरी दिलाने की बात कही गई थी। इसके बाद उससे लोन दिलाने के नाम पर पंजीकरण शुल्क, RTGS चार्ज और NOC चार्ज के रूप में कुल ₹5,65,000 की ठगी की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
कैसे करते थे ठगी?
साइबर अपराधी Workindia.com और Naukri.com के रिक्रूटर पोर्टल से जॉब सीकर्स का डेटा हासिल करते थे। इन लोगों को Finance 24 Hours में नौकरी का झांसा देकर नकली अपॉइंटमेंट लेटर और पहचान पत्र भेजे जाते थे। फिर उनसे लोन जरूरतमंद लोगों की जानकारी जमा करवाई जाती। इसके बाद, लोन दिलाने के बहाने पंजीकरण शुल्क और अन्य चार्जेस मांगकर पैसा विभिन्न खातों में ट्रांसफर कराया जाता था। ठगी के बाद अपराधी अपने फर्जी नंबर और खातों को बंद कर देते थे।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
1. दीपक बहोरा: निवासी छलेरा, नोएडा, मूल निवासी शिवनगर, नेपाल।
2. जितेंद्र कुमार पटेल: निवासी निगोह, जौनपुर।
3. मनोज कुमार गुप्ता: निवासी गोरखपुर।
आपराधिक इतिहास और बरामद सामान
आरोपियों के पास से फर्जी दस्तावेज, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, नकदी, और अन्य सामग्री बरामद हुई है। गिरोह ने RK Associate, Fashion Adda, Himalaya 24 Hours जैसी फर्जी कंपनियों के नाम से ठगी की थी। इनके खिलाफ वाराणसी साइबर क्राइम थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।