image
image

Latest News

लारेंस बिश्नोई के सहयोगी आशीष बिश्नोई को मिली जमानत, पाकिस्तान बॉर्डर के पास से वाराणसी के साड़ी व्यापारी से की थी 27.50 लाख की ठगी

वाराणसी। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, विनोद कुमार की अदालत ने कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के सहयोगी और राजस्थान के अनूपगढ़ निवासी आशीष बिश्नोई की जमानत को मंजूरी दी है। आशीष ने अपने साथियों संग वाराणसी के एक साड़ी व्यापारी से निवेश के नाम पर 27.50 लाख रुपये ठगे थे। आशीष एक अंतरराष्ट्रीय हैकर है और लारेंस बिश्नोई तथा टुल्लू गैंग को सहयोग करता है।


इस मामले में महमूरगंज के रहने वाले अजय कुमार श्रीवास्तव ने 8 अगस्त 2024 को साइबर थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि साइबर अपराधियों ने BRP देसाई नामक व्हाट्सएप नंबर से संपर्क किया और खुद को संस्थागत निवेश प्राधिकरण का हिस्सा बताते हुए शेयर बाजार में निवेश का झांसा दिया। उन्होंने इस ठगी के लिए https://www.brp-fund.com और https://brp-fund.vip नामक फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल किया और 27,25,000 रुपये की धोखाधड़ी की। इस पर पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 318(4) बी.एन.एस. और 66 डी के तहत मुकदमा संख्या 85/2024 के अंतर्गत मामला दर्ज किया।

 


जांच के दौरान, पुलिस ने वेबसाइट, टेलीग्राम खातों, मोबाइल नंबरों, और बैंक खातों का गहन विश्लेषण किया। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और डिजिटल फूटप्रिंट्स के माध्यम से राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ (पाकिस्तान सीमा से सटा) से गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, चेकबुक, सिम कार्ड, और 30,000 रुपये नकद जब्त किए गए।
 

पुलिस ने आशीष बिश्नोई के साथ ही उसके तीन अन्य साथियों को भी राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में प्रिंस खोड (20 वर्ष) हनुमानगढ़, आशीष विश्नोई (23 वर्ष) श्रीगंगानगर, हरीश उर्फ हरीश विश्नोई (21 वर्ष) बीकानेर, और मनदीप सिंह (26 वर्ष) श्रीगंगानगर, राजस्थान के निवासी हैं। इनमें आशीष ही इस गिरोह का मुख्य सरगना था। 


अपराध का तरीका


इन अपराधियों ने ब्रांडेड कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइटों से मिलती-जुलती फर्जी वेबसाइटें बनाईं। बल्क एसएमएस का उपयोग करते हुए, उन्होंने हजारों लोगों को पार्ट-टाइम जॉब और निवेश में अच्छे मुनाफे का लालच दिया। जब लोग इनके झांसे में आ जाते, तो उन्हें पहले छोटे-छोटे निवेश से धन कमाने का लालच दिया जाता था। फिर, उन्हें टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा जाता, जहां बड़े लाभ के नकली स्क्रीनशॉट दिखाए जाते थे।
 

 

इसके बाद, जब लोग बड़ी रकम का निवेश करते थे और उसे वापस निकालने की कोशिश करते थे, तो वे असफल हो जाते थे क्योंकि यह सारा पैसा सिर्फ दिखावे के लिए था। इस ठगी को अपराधियों ने वर्चुअल मशीन और विदेशों के आईपी एड्रेस के माध्यम से अंजाम दिया ताकि उनकी पहचान छुपी रहे।

 

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News