image
image

Latest News

वाराणसी सामूहिक हत्याकांड: वारदात के 15 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, राजेंद्र के भतीजे विक्की पर 25 हजार का इनाम घोषित; पूरे परिवार को उतारा था मौत के घाट

वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी में हुए राजेंद्र गुप्ता और उनके परिवार की निर्मम हत्या के 15 दिन बाद भी पुलिस हत्यारे विशाल गुप्ता उर्फ विक्की तक नहीं पहुंच पाई है। अब डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने विक्की पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया है। पुलिस की दस टीमें यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में तलाश कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।

 


पुलिस अब तक इन पहलुओं पर कर चुकी जांच


•    विक्की के बहनोई, दादी और भाई से पूछताछ हो चुकी है, लेकिन कोई अहम जानकारी हाथ नहीं लगी।


•    दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई समेत कई शहरों में तलाश के बाद टीमें वापस लौट चुकी हैं।


•    तमिलनाडु में विक्की के चार दोस्तों और एक गर्लफ्रेंड से पूछताछ जारी है। ये सभी विक्की के करीबी माने जाते हैं।


•    विक्की का फोन 23-24 अक्टूबर की रात से स्विच ऑफ है। पुलिस को शक है कि वह बार-बार नया नंबर लेकर अलग-अलग शहरों से संपर्क करता था।

 


हत्या का घटनाक्रम


•    5 नवंबर को राजेंद्र गुप्ता, उनकी पत्नी नीतू, बेटे नवनेंद्र और सुबेंद्र, और बेटी गौरांगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।


•    राजेंद्र का शव रोहनिया के मीरापुर रामपुर गांव में उनके निर्माणाधीन मकान से मिला।

 


•    बाकी परिवार के शव भदैनी स्थित पांच मंजिला मकान में पाए गए।


•    पुलिस के अनुसार हत्या में .32 बोर की पिस्टल और दो मैगजीन का इस्तेमाल किया गया।


हत्या के पीछे विवाद?


पुलिस पुराने पारिवारिक विवादों और घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मृतक राजेंद्र गुप्ता पहले अपने पिता, छोटे भाई और एक चौकीदार की हत्या के आरोप में जेल जा चुके थे।

 

 

.
पुलिस की आशंकाएं


•    पुलिस को शक है कि विक्की ने अकेले ही यह हत्याकांड अंजाम दिया।


•    सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर विक्की के साथ किसी और की मौजूदगी का संकेत नहीं मिला है।


•    पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि हत्यारे ने राजेंद्र को सिर और सीने में तीन गोलियां मारी थीं।


•    पुलिस अब 10-12 फोन नंबरों को सर्विलांस पर रखकर नई रणनीति पर काम कर रही है।


•    हत्या के इतने दिन बाद भी कोई ठोस सुराग न मिलना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। 

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News