image
image

Latest News

पटना जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर चंदौली के पं. दीनदयाल नगर में पत्थरबाजी, सहमे यात्री, बाल-बाल बचे

चंदौली (पीडीडीयू नगर)। ट्रेनों पर पत्थरबाजी का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। शरारती तत्व अक्सर ट्रेनों पर पत्थर मार रहे हैं। इसके लिए लगातार आरपीएफ रेलवे ट्रैक के किनारे बसे गांवों में पहुंच कर जागरूकता अभियान चला रही है। बावजूद इसके पत्थरबाजी का सिलसिला जारी है। गोमतीनगर से पटना जा रही पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर मंगलवार की रात ब्लाक हट केबिन और न्यू वेस्ट केबिन के बीच अवांछनीय तत्वों ने पत्थर मार दिया। यह संयोग ही था पत्थर से खिड़की की कांच नहीं टूटी और कोई यात्री चोटिल नहीं हो सका। इस मामले में आरपीएफ और जीआरपी मामले की जांच कर रही है। देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

 


मंगलवार देर रात 22346 पटना वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से स्थानीय रेलवे स्टेशन के लिए चली। ट्रेन सवा आठ बजे केे करीब डीडीयू स्टेशन से पहले ब्लाक हट केबिन को पार कर रही थी। इसी बीच ट्रेन के कोच संख्या सी एक के सीट संख्या 35 और 37 के बीच खिड़की पर बड बड़ा सा पत्थर आकर लगा, जिससे ट्रेन में बैठे यात्री तेज आवास सुनकर सहम गए। यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के अधिकारियों को दी। 


अधिकारियों की सूचना पर कंट्रोल रूम से स्थानीय स्टेशन पर सूचना मिली। रात साढ़े आठ बजे ट्रेन डीडीयू स्टेशन पर पहुंची। यहां ट्रेन की जांच की गई। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत न होने पर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। 

 


इस संबंध में जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना वाराणसी क्षेत्र में हुई है। व्यास नगर में कार्रवाई की जा रही है। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने भी यही बात कहीं। वहीं व्यास नगर के आरपीएफ निरीक्षक सुमन कुमार ठाकुर ने कहा कि घटनास्थल डीडीयू स्टेशन के पास हुई है। ऐसे में वहीं आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

img

चंदौली में चाची भतीजी पर कहर बनकर गिरी बिजली, किशोरी की मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

चंदौली के चकरघट्टा थाना अंतर्गत दानौगढा में बिजली गिरने से अंजली (13 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं किशोरी की चाची भी गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) नौगढ़ लाया गया। जहां चिकित्सकों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर हालत देखते हुए किशोरी की चाची सुमन को

img

पत्नी का सिगरेट व शराब पीना पति को नहीं आया रास, फंदे से झूला, एक साल पहले की थी लव मैरिज

मऊ के एक विद्यालय में स्पोर्ट्स टीचर के पद पर कार्यरत शिवम श्रीवास्तव चांदमारी के खुशहाल नगर कॉलोनी में किराये पर रहते थे। एक साल पहले ही उन्होंने अपने पसंद की लड़की से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से दोनों में आए दिन खटपट होती रहती थी।

img

डीजी की बेटी से शादी, महिला मित्र से बढ़ी नजदीकियां, पत्नी के आरोपों पर सस्पेंड हुए IPS अंकित मित्तल, गोंडा के एसपी पद से शासन ने हटाया

अंकित मित्तल 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। शासन ने उनकी पत्नी एक आरोपों पर सस्पेंड कर दिया है। उनकी पत्नी ने उनके ऊपर बदसलूकी समेत कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर आईपीएस अंकित गोयल के खिलाफ यह कार्रवाई की गयी है।

img

Varanasi: शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, लात घूसों से पीटकर पकौड़ा विक्रेता की हत्या, शव को नाले में फेंका, परिजनों ने शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

पुलिस की जांच में शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आई है। जिन लोगों ने पकौड़ा विक्रेता के साथ बैठकर शराब पिया था, उन्होंने ही विवाद होने पर मारकर शव नाले में फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।

img

बिहार व झारखंड से ड्रग्स चंदौली लाकर पुड़िया में पैक करके बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार, चंदौली पुलिस ने 65 लाख के ड्रग्स के साथ दबिश देकर दबोचा

सब इंस्पेक्टर रमेश यादव पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व आपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर थाना क्षेत्र के मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम्प कैनाल के पास बैठा है और किसी को बेचने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम मन्नी पट्टी नहर पुलिया गुरैनी पम

Latest News

Latest News