Latest News
वाराणसी: कुएं में मिला किन्नर का शव, हत्या की आशंका के बाद इलाके में हंगामा, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में बुधवार की सुबह एक 22 वर्षीय किन्नर का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मिर्जापुर और वाराणसी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एडीसीपी गोमती जोन, आकाश पटेल के निर्देश पर मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक की पहचान चंदन उर्फ चांदनी (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो रोहनिया थाना क्षेत्र के खनाव गांव का निवासी था और किन्नरों के एक ग्रुप के साथ नाच-गाने का काम करता था। जानकारी के अनुसार, 14 सितंबर की रात शहनाज नामक एक साथी किन्नर ने चांदनी को एक कार्यक्रम के बहाने ऑटो में बैठाकर रिंग रोड के पास स्थित एक ढाबे से अपने साथ ले गई थी। जब चांदनी दो दिन बाद भी वापस नहीं लौटी, तो उसके भाई श्याम पटेल ने मिर्जापुर के कछवां बाजार थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
बुधवार की सुबह पिलोरी गांव के एक कुएं से शव मिलने के बाद किन्नरों ने मिर्जामुराद थाने के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। किन्नरों ने पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बाजार में जमकर बवाल किया और वाहनों पर पथराव कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। ग्रामीणों और किन्नरों के बीच झड़प भी हुई, जिसके बाद किन्नर वाराणसी की ओर भाग निकले।
मृतक चंदन की मां, चमेली देवी ने शहनाज और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे के साथ मारपीट की गई और हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया गया। उन्होंने दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की है। चंदन की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, जिसे उसके भाई श्याम सुंदर ने पहचाना।
घटनास्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि पुलिस ने फिलहाल मौत के कारणों पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। मिर्जामुराद थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट होगी।