Film Shooting: वाराणसी में एक्टर नाना पाटेकर विवादों में पड़ गए हैं। नाना पाटेकर दशाश्वमेध पर शूटिंग के दौरान एक फैन को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है। जिसके बाद लोगों ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
नाना पाटेकर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग [Film Shooting] में बिजी हैं। दशाश्वमेध घाट के पास मंगलवार को इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। वायरल विडियो के मुताबिक, नाना पाटेकर अपने सीन की शूटिंग कर ही रहे थे कि पीछे से एक फैन आया और उनके साथ सेल्फी लेने लगा। जिससे नाराज होते हुए एक्टर ने फैन को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उनके क्रू-मेम्बर्स ने उस युवक को वहां से हटाया।
घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग एक्टर को खरी-खोटी सुनाने लगे। जिसके बाद फिल्म के मेकर्स को अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के मुताबिक, नाना पाटेकर द्वारा युवक को थप्पड़ मारना फिल्म का ही एक सीन था। किसी ने इसका विडियो रिकॉर्ड कर गलत खबर फैलाया है।
वाराणसी में कई जगहों पर होनी है शूटिंग
ग़दर-2 के निर्माता अनिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘जर्नी’ की शूटिंग [Film Shooting] वाराणसी में कर रहे हैं। जिसमें लीड रोल नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा निभा रहे हैं। पिता और पुत्र के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म की शूटिंग वाराणसी में कई लोकेशन पर होनी है। ऐसे में मंगलवार को भी इस फिल्म की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान काऊ बॉय कैप में स्मार्ट लग रहे नाना को देखने के लिए भीड़ उमड़ी। इस दौरान भीड़ से निकलकर एक युवक नाना के पास पहुंचा और उनक साथ सेल्फी लेने लगा। जिसके बाद नाना ने आवेश में उसे एक थप्पड़ जड़ दिया। फिर क्रू ने उसे वहां से दूर कर दिया।
दूसरी ओर, आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने नाना पाटेकर पर FIR की मांग की है। अमिताभ ठाकुर ने बुधवार को एक विडियो जारी कर एक्टर पर इस कृत्य के लिए FIR दर्ज करने को कहा। उन्होंने इस बाबत वाराणसी पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन को पत्र लिखकर शिकायत भी दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने इस घटना को एक अपराधिक कृत्य बताया है।