Support Us

नमस्कार, स्वागत है आपका द फ्रंट फेस इंडिया में।

आज हम बात करेंगे हिन्दुओं और मजहबी कट्टरपंथ की। धर्म तो एक ही है बस सनातन है।

मुगलों को अपना बाप और आक्रांताओं को अपना श्वसुर बताने वाले किसी भी मीडिया दफ्तर में उनका गुणगान करते हुए नजर आ जाते हैं। सर्वविदित है कि इस देश को वर्षों तक मुगलों और अंग्रेजों ने लूटा। उसके बाद हमें मिली कथित तौर पर आजादी। जिसके मिलने पर भी हजारों हिन्दुओं का खून बहा। यानि कह सकते हैं कि ये आजादी भी हिन्दुओं को खून से सींची गई है।

अब आजादी के बाद हमारे देश के नेता और तमाम तरह के वामपंथी एक्टिविटिस्ट अक्सर हिन्दुओं, उनकी परम्पराओं और हमरी संस्कृति पर सवाल उठाते रहते हैं। पिछले दिनों रामचरित मानस पर जो रायता इन वामपंथियों ने फैलाया, वो आप सभी ने देखा। जिसके बाद हिन्दुओं का विरोध करने वालों को बल मिल गया और वे सभी इन जाहिल हिन्दू विरोधियों का साथ पकड़ कर सड़क से संसद तक चिल्लाने लगे। चूंकि चमड़े के जुबान से सिर्फ हवा ही तो निकालनी है और हिन्दू विरोध अपने आप हो जाएगा।

द फ्रंट फेस इंडिया पूरी तरह से सनातन को समर्थित चैनल है। जो कि 2 वर्षों से यूपी में कार्यरत है। जिसे आप सबका काफी समर्थन भी मिला है। हिन्दू विरोधियों को विदेशों और तमाम हिन्दू विरोधी संगठनों से फंडिंग आती रहती है। जिससे इनका कार्य निरंतर चलता रहता है। इनसे लड़ने में हमारे हाथ कभी-कभी कमजोर पड़ सकते हैं। इसलिए हमारे हाथों को मजबूत करने हेतु हमें जितना हो सके, आर्थिक सहयोग प्रदान करें। आप हमें गूगल पे, फ़ोन पे, paytm अथवा paypal के जरिए भी सपोर्ट कर सकते हैं। हमारा हिन्दुओं से निवेदन है कि हमारे हाथों को मजबूत बनाने हेतु हमें सपोर्ट करें।

Upi – 8090006333@kotak

Paypal – TheFrontFaceIndia

You cannot copy content of this page

MMS वायरल होने के बाद कैसा जीवन जी रही हैं Priyanka Pandit Dev Deepawali: देव दीपावली पर स्वर्ग बनी काशी, स्वर्ग से देवता भी उतरे, देखिए photos एक दिन रामकथा सुनाने के लिए इतनी फीस लेते हैं कुमार विश्वास Navratri Special: ‘ख़ुशी की उड़ान’ के माध्यम से महिलाओं व दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरती हैं चंदौली की सारिका’ Top 10 Temples to visit in Kashi