चंदौली। मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव इलाके में एक युवती के साथ दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बदमाशों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया। एक ई-रिक्शा चालक की नजर बेसुध पड़ी युवती पर पड़ी, तो उसने इंसानियत दिखाते हुए उसे महिला चिकित्सालय पीडीडीयू नगर पहुंचाया।
घटना के बाद सहमी युवती, नाम-पता बताने में असमर्थ
युवती अस्पताल के गेट पर काफी देर तक असहाय खड़ी रही। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तत्काल भर्ती कराकर मेडिकल जांच शुरू कराई। पीड़िता इस कदर डरी और सदमे में थी कि वह अपना नाम-पता तक नहीं बता पा रही थी। वह बार-बार जोर-जोर से चिल्ला रही थी और सिर्फ यही कह रही थी कि कुछ लोगों ने मुंह दबाकर उसके साथ गलत किया।
जानकारी के अनुसार, युवती पड़ाव क्षेत्र में सड़क किनारे बेसुध हालत में पड़ी थी। जब एक ई-रिक्शा चालक ने उससे पूछताछ की, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और इशारों में बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की। चालक ने मानवता दिखाते हुए उसे रविवार सुबह ही महिला अस्पताल पहुंचाया और चुपचाप वहां से चला गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मुगलसराय इंस्पेक्टर विजय बहादुर सिंह ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई सामने आएगी। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और पीड़िता की पहचान व आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।