-->

गोरखपुर में मां-बेटी की बेरहमी से हत्या, आधी रात घर में घुसे हमलावरों ने धारदार हथियार से काट डाला, बड़ी बेटी ने खुद को कमरे में बंद कर बचाई जान

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर में घुसे हमलावरों ने 35 वर्षीय महिला पूनम निषाद और उनकी 10 साल की बेटी अनुष्का की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के दौरान 18 वर्षीय बड़ी बेटी खुशबू भी घर में मौजूद थी, लेकिन उसने खुद को कमरे में बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई।


रात करीब 2 बजे जब हमलावर घर में घुसे, तो उन्होंने पूनम और उनकी छोटी बेटी अनुष्का पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान खुशबू ने अपनी मां की चीखें सुनीं और डर के मारे अपने कमरे से आवाज लगाई। लेकिन जब हमलावरों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, तो उसने पुलिस को फोन करने की धमकी दी। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

 


कमरे में फैला था खून, मां-बेटी की निर्मम हत्या


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में चारों तरफ खून फैला हुआ था। हमलावरों ने पूनम और अनुष्का को धारदार हथियार से बुरी तरह काटा था। पूनम के गले और शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे, जबकि अनुष्का के गले और हाथों पर गंभीर घाव थे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


बड़ी बेटी खुशबू ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में गांव का ही युवक संजय और उसके पिता शामिल थे। उसने उनकी आवाज पहचानी थी। हमलावरों ने पहले उसकी मां पर हमला किया और जब वह चिल्लाई, तो वे उसकी छोटी बहन पर टूट पड़े। खुशबू के मुताबिक, संजय का पिता कह रहा था, "बड़ी बेटी को भी खत्म कर दो।" लेकिन खुशबू ने कमरे में खुद को बंद कर लिया और पुलिस को फोन करने की बात कहकर जान बचा ली।


अफेयर और पैसे के लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि पूनम निषाद का गांव के एक युवक संजय से अफेयर था, लेकिन कुछ महीनों पहले दोनों के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। चार महीने पहले पूनम ने संजय पर पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

 


इस मामले में पुलिस ने संजय और गांव के कुछ अन्य युवकों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के असली कारणों का पता लगाने के लिए पूनम के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जा रही है।


बेटे की मौत के बाद अकेली रहती थी महिला


पूनम निषाद के पति रवींद्र निषाद की कुछ साल पहले मौत हो चुकी थी। वह अपनी दो बेटियों खुशबू और अनुष्का के साथ गांव के बाहरी इलाके में बने मकान में रहती थीं। पूनम का 20 वर्षीय बेटा विशाल बाहर नौकरी करता है और घटना के वक्त वह घर पर नहीं था।


शनिवार रात पूनम और अनुष्का बरामदे में सो रही थीं, जबकि खुशबू अंदर के कमरे में थी। हमलावर पीछे के रास्ते से घर में घुसे और धारदार हथियार से दोनों पर हमला कर दिया। हमलावरों के जाने के बाद खुशबू ने पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

 


पुलिस की जांच जारी


एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं। सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना से कुछ घंटों पहले पूनम ने किन-किन लोगों से बात की थी। वहीं, गांव में इस दोहरे हत्याकांड को लेकर दहशत का माहौल है।


परिवार में मातम, न्याय की मांग


पूनम के ससुर रामजी निषाद ने कहा कि अगर खुशबू ने हिम्मत नहीं दिखाई होती, तो शायद वह भी मारी जाती। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू का संजय से विवाद था, जिसके कारण उसकी हत्या की गई। परिवार ने पुलिस से दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें

Latest News